Dausa News: कांग्रेस महासचिव ने बचाई ASI सहित चार पुलिसकर्मियों की जान, गश्त के दौरान हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट
Dausa News: दौसा सदर थाने की गाड़ी शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक ASI सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस ने अस्पताल पहुंचाया.
Dausa News: शुक्रवार को देर रात हाइवे पर दौसा सदर थाने की गाड़ी गस्त करते समय हादसे का शिकार हो गई. उस दौरान गाड़ी में सवार एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके से गुजर रहे दो राहगीरों ने घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से एएसआई जगदीश बैरवा ओर कांस्टेबल बलवीर को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया. वही कांस्टेबल नरोत्तम ओर सुशील का दौसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे की सूचना पर एसपी वंदिता राणा भी दौसा जिला अस्पताल पहुंची, जहां घायलों की कुशल क्षेम पूछी और हादसे की जानकारी ली. वहीं घायल पुलिसकर्मियों को एसपी ने हिम्मत भी बंधाई.
यह भी पढ़ेंः Sawai Madhopur News: प्रियंका गांधी के परिवार को रणथंभौर पार्क में मिली मायूसी, नहीं कर पाए 'बाघों' संग मस्ती
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ने बचाई एएसआई की जान
घायल पुलिस कर्मियों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाने वाले राहगीर, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं और दोनों ही जयपुर से दौसा आ रहे थे, उस दौरान एनएच 21 पर सुंदर दास स्मारक के समीप उन्हें पुलिस की गाड़ी क्षत विक्षित हालत में दिखाई दी. साथ ही गाड़ी में से चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी, जिसके चलते राहगीर करतार सिंह गुर्जर और प्रकाश मीणा मौके पर रुके और घायल पुलिस कर्मियों को निकाल कर अपनी गाड़ी से लेकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचे साथ ही हादसे की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को भी दी गई
हादसे की जानकारी जब पुलिस कंट्रोल रूम को मिली तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया कोतवाली , सदर और सैंथल थाने की पुलिस दौसा जिला अस्पताल पहुंची तो वही डिप्टी एसपी कालूराम मीणा और एसपी वंदिता राणा भी अस्पताल पहुंची जहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी एसपी वंदिता राणा ने बताया किसी अज्ञात वाहन ने सदर थाने की गाड़ी के टक्कर मार दी जिसके चलते एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए दो को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है वही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है साथ ही जिले में नाकेबंदी भी करवाई गई है .
यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी के टोक आने से पहले निवाई पहुंचे सीएम गहलोत, 10 सितंबर को करेंगी इंदिरा गांधी रसोई योजना की शुरूआत