Dausa: सांसद किरोडी लाल मीणा समर्थन में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति, धरना स्थल पर दिया समर्थन
Dausa News: सांसद किरोडी लाल मीणा समर्थक पिछले 9 दिन से कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं किरोड़ी समर्थकों की मांग है जब तक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा.
Dausa: सांसद किरोडी लाल मीणा समर्थक पिछले 9 दिन से कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं किरोड़ी समर्थकों की मांग है जब तक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा.
चाहे इसके लिए कितने ही दिनों तक धरना देना पड़े. धरने को जिले के ही नहीं जिले के बाहर के लोग भी पहुंचकर समर्थन दे रहे हैं तो वहीं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सदस्य चरण सिंह बैंसला और जिलाध्यक्ष महावीर रलावता ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया.
चरण सिंह बैंसला और महावीर रलावता ने कहा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पूर्वी राजस्थान के दिग्गज नेता है और सर्व समाज उनके लिए सड़कों पर आने में देर नहीं लगाएगा जब भी किसी दिन हीन को उनकी जरूरत पड़ती है जो बिना बुलाए उसकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं ऐसे नेता का अपमान हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे .
ये था मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा वीरांगना मंजू जाट के परिवार से मिलने उनके घर जाने वाले थे. इसी दौरान पुलिस ने सामोद थाने के पास में किरोड़ी लाल मीणा को रोक लिया. इस दौरान पुलिस और किरोड़ी लाल मीणा के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी. करीब डेढ़ घंटे तक किरोड़ी लाल मीणा को मुख्य सड़क पर पुलिस ने रोक कर रखा. करीब 1:30 बजे सीनियर ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे. किरोड़ी लाल को वापस लौट जाने के लिए समझाया. किरोड़ी लाल मीणा जब मौके से नहीं हटे तो पुलिस ने मीणा को जबरन मौके से हटाया. इस घटनाक्रम पर किरोड़ी लाल ने कहा था कि़ पुलिस ने उन्हें मारने की कोशिश की, लेकिन वीरांगनाओं, युवा, बेरोजगारों और गरीबों के आशीर्वाद से बच गए. उन्हें चोट आई हैं. इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी उनसे मिलने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें...
IPL-2023: ये हैं आईपीएल-2023 के क्रिकेटर्स की खूबसूरत बीवियां
सीकर की महिला ने मालदीव में फंसे पति की वापसी के लिए PM मोदी से की ये अपील