दौसा: कलक्ट्रेट चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, हादसे में दो घायल, एक की मौत
दौसा न्यूज: कलक्ट्रेट चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए.काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया.
Dausa: दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए.वहीं एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर सदर ओर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
डिप्टी एसपी कालूराम और एसडीएम संजय गोरा भी मौके पर पहुंचे. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है. ट्रोले के नीचे दबे व्यक्ति का शव कड़ी मशक्कत कर 4 हाइड्रा क्रेनों की मदद से करीब 2 घंटे बाहर निकाला जा सका.
मृतक के पास मिली आईडी से की पहचान यूपी निवासी विमलेश मिश्रा के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक और कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली.
कलक्ट्रेट चौराहे पर हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पूर्व में भी एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखकर दौसा शहर के जो एक्सीडेंटल ब्लैक स्पॉट है उनके बारे में अवगत करवाया था. साथ ही जिला प्रशासन को भी कहा था कि इन प्वाइंटों पर सुधार हो ताकि हादसे नहीं हो.
अब फिर से जिला प्रशासन और एनएचएआई व टोल कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन चिन्हित पॉइंट पर सड़क हादसे रोकने को लेकर काम करवाया जाएगा ताकि बेवजह निर्दोष लोग अकाल मृत्यु का शिकार नहीं हो .
दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर आज यह कोई पहला हादसा नहीं है. पूर्व में भी यहां दर्जनों हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जानें जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी जिम्मेदार है कि इस पॉइंट को अनदेखा कर रहे हैं. वही लोगों की माने तो कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप ही आरटीओ ऑफिस भी स्थित है. ऐसे में आरटीओ विभाग का उड़नदस्ता भी कलेक्ट्रेट चौराहे से थोड़ी दूरी पर ही हाईवे पर तैनात रहता है और जब वह वाहनों को रोकते हैं तो कई बार वाहन चालक तेज गति से वाहन को भगाता है. जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार होता है.
आरटीओ विभाग पर चौथ वसूली का आरोप
लोगों का कहना है आरटीओ विभाग का उड़नदस्ता खुलेआम चौथ वसूली करता है और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं. उनकी चौथ वसूली से बचने के लिए वाहन चालक वाहन को तेज गति से भगाता है और उस पर से नियंत्रण खो देता है.