Dausa news: महंगाई राहत कैप का आगाज, मंत्री ममता भूपेश ने किया उद्घाटन
Dausa news: महंगाई राहत कैंप का दौसा में आयोजन, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश पहुंची जहां ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान सरकार ने ₹500 में गैस सिलेंडर देकर उन्हें बड़ी राहत दी है साथ ही 100 यूनिट बिजली भी फ्री दी जा रही है.
Dausa news: दौसा के सिकराय में आयोजित हुए महंगाई राहत कैंप में क्षेत्रीय विधायक और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश पहुंची जहां ममता भूपेश ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया तो वहीं शिविर में लगी सभी स्टालों पर पहुंचकर कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से भी मंत्री ममता भूपेश रूबरू हुई.
महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे ग्रामीणों से ममता भूपेश ने मिलते हुए कहा सरकार ने महंगाई की मार कम करने के लिए सीधे राहत देने का काम किया है ताकि लोग अपने परिवार का आसानी से गुजर-बसर कर सके भूपेश ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह केंद्र की नीतियों का नतीजा है जिसके चलते आमजन महंगाई की मार झेल रहा है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस शासित सरकार हर मुमकिन प्रयास कर लोगों को महंगाई से राहत देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jaipur news: महंगाई राहत शिविर का आगाज, सरकार ने 10 बड़ी योजनाओं को किया शामिल
मंत्री ममता भूपेश ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान करते हुए कहा सभी लोग राज्य सरकार की इन 10 योजनाओं का लाभ ले समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे भूपेश ने कहा इन योजनाओं का लाभ राजस्थान का व्यक्ति देश में कहीं भी रह रहा हो वह भी ले सकता है मंत्री ममता भूपेश ने कहा इस महंगाई के दौर में गरीब परिवारों के लिए गैस सिलेंडर लेना आसान नहीं था ऐसे में राजस्थान सरकार ने ₹500 में गैस सिलेंडर देकर उन्हें बड़ी राहत दी है साथ ही 100 यूनिट बिजली भी फ्री दी जा रही है.
ये रहे मौजूद
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, ब्लॉक अध्यक्ष लटूर मल सैनी, प्रधान पति शिवराम मीणा, खेमराज मीणा सहित कई क्षेत्रीय पंचायत राज से जुड़े जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Sikar news: महंगाई राहत कैंप का प्रधान ने किया शुभारंभ,बड़ी संख्या में आमजन ने करवाया रजिस्ट्रेशन