Dausa: दौसा की लालसोट थाना ने वाहन चोरों पर कार्रवाई की है.मोटरसाइकिल में जीपीएस सिस्टम लगा होने के कारण मोटरसाइकिल की लोकेशन की जानकारी मिलते ही नाकेबंदी की कार्रवाई की गई तथा मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी नाथू लाल मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिन्होंने दो अन्य मोटरसाइकिल जो एक जयपुर से एक लालसोट थाना क्षेत्र से चोरी की थी जिसकी जानकारी भी पुलिस को गिरफ्तार किए गए युवकों ने दी.


जिस पर पुलिस ने पपलाज माता रोड पर पहाड़ों में झाड़ियों तथा पेड़ों के पीछे छुपाई गई. दोनों मोटरसाइकिलो को बरामद करने की कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोर नई मोटरसाइकिलो का चयन करते हैं.


यूं करते है चोरी


ऐलनकी व मास्टर चाबी से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, वहीं दूसरी तरफ 4 से ₹5000 के बीच में मोटरसाइकिल को बेचने का धंधा करते हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक नरेंद्र तथा भूर सिंह अपने गलत शौक को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी के धंधे में लगे.


अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं. मोटरसाइकिल को 4 से ₹5000 के बीच में बेच देते हैं. अन्य वारदातों का खुलासा के लिए गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.


इधर दूसरी तरफ पुलिस ने डीगो ग्राम में गत रात्रि को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से देशी शराब बेचने की फिराक में बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के प्रेमराज ने जानकारी देते बताया कि दौराने गस्त पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति डिगो बस स्टैंड से 500 मीटर दूरी पर बैठा हुआ है. मौके पर पुलिस पहुंची जहां पर कट्टे को लेकर बैठा हुए युवक ने भागने की कोशिश की.


पुलिस ने दबोच कर उससे पूछताछ की. उसके पास मिले कट्टे में 56 देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं. युवक के पास किसी तरह का अनुज्ञा पत्र नहीं पाया गया. अवैध शराब जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें- सामाजिक सरोकार: अनूपगढ़ में बस्ती की लड़की के विवाह में मामा और बुआ बनकर भरा भात, सबने कहा वाह-वाह..