दौसा: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते से हुए पैसे गायब,लाखों रुपयों का हुआ गबन
दौसा न्यूज: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते से पैसे गायब होने की बात सामने आई है. बैंक कैशियर पर आरोप है कि उसने लाखों रुपये का गबन किया है. फिलहाल उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
Dausa: दौसा जिले के नांगल राजावतान में स्थित यूको बैंक की शाखा के खाता धारकों के खातों से लाखों रुपए गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जब खाताधारकों ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की तो उनके भी हाथ पांव फूल गए.
खातों से 50-50 हजार रुपये कई बार में निकाले गए
बैंक के शाखा प्रबंधक जय नारायण मीणा ने खाताधारकों के खातों की जांच की तो वाकई में पैसे विड्रोल के जरिए निकालने की बात सामने आई. खातों से 50-50 हजार रुपये कई बार में निकाले गए हैं. निकाले गए पैसों का खाताधारकों के मोबाइल पर कोई संदेश भी नहीं पहुंचा. जब खाताधारक पैसे लेने के लिए आज बैंक पहुंचे तब यह सच सामने आया .
पूरा आरोप बैंक के कैशियर अनिल शर्मा पर
बैंक के शाखा प्रबंधक से अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों ने खातों से पैसे निकलने की शिकायत की है. अनुमानित 50 लाख से भी अधिक का गड़बड़झाला सामने आया है. हो सकता है जांच के बाद यह दायरा और भी बढ़े. वहीं बैंक के मैनेजर जयनारायण मीणा का कहना है कि मामले को लेकर बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. पूरे मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पैसे निकालने का पूरा आरोप बैंक के कैशियर अनिल शर्मा पर लग रहा है कैशियर दो दिन से बिना बताए बैंक से गायब भी है. ऐसे में उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है.
बैंक मैनेजर पूरा मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाने की भी बात कह रहे हैं. साथ ही जिन खाताधारकों के पैसे खातों से निकले हैं उन्हें भी शाखा प्रबंधक ने भरोसा दिया है कि बैंक उनके पैसे लौटायेगा. वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व में भी बैंक के कैशियर अनिल शर्मा ने बड़ियाल कला बैंक में पदस्थापित रहते लाखों रुपए का गबन किया था. जिसके बाद उसे सस्पेंड भी किया गया था
ऐसे में सवाल यह उठता है बैंक के उच्च प्रबंधन ने ऐसे व्यक्ति को फिर से केश का जिम्मा सौंप दिया. जिस पर पूर्व में लाखों रुपए की हेराफेरी का आरोप लग चुका है. यह बड़ा सवालिया निशान है फिलहाल नांगल राजावतान स्थित यूको बैंक के खाता धारक अपने पैसों को लेकर परेशान है .
ये भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2023 OUT: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, कोटा से टॉप 10 में चार स्टूडेंट्स ने बनाई जगह
ये भी पढ़ें- प्यार-शादी और मौत की दास्तां: शादी के लिए राजी नहीं थे परिवार, दोनों थे परेशान, फिर उठाया ये खौफनाक कदम