Dausa News : सचिन पायलट ने दौसा के PG कॉलेज में किया स्व. राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण
Dausa News : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का दौसा जिले में जलवा दिखाई दिया. बांदीकुई के दौरे पर आयें सचिन पायलट के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. जगह जगह स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा व सचिन पायलट के जयकारों से उनका स्वागत किया.
Dausa: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का दौसा जिले में जलवा दिखाई दिया. बांदीकुई के दौरे पर आयें सचिन पायलट के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. जगह जगह स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा व सचिन पायलट के जयकारों से उनका स्वागत किया. पायलट ने बसवा रोड़ स्थित स्व. राजेश पायलट स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलेज परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता स्व. राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया. जिसके बाद आमसभा में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता व पायलट समर्थकों ने 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया.
इस दौरान सचिन पायलट ने संबोधित करते हुए राजेश पायलट से प्रेरणा लेने व उनके सिध्दांतों पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक गरीब, मजदूर, और किसान का बेटा उन पदों पर नहीं बैठेगा जहां से नितियां का क्रियान्वयन होता हैं. तब तक इस तबके का विकास संभव नहीं हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार पर भाषणबाजी और जुबलेबाजी करने का तंज कसा. लोगों को मुद्दों से भटकाये जाने के भी आरोप लगायें .पायलट ने आमसभा में विधायक जी.आर. खटाना की जमकर तारीफ की.
खटाणा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं - पायलट
उन्होंने कहा कि खटाणा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं. ये जनता के लिए हमेशा खडे़ रहे हैं. पायलट ने जनसभा में लोगों से पूछा क्या इन्हें फिर से चुनाव के लिए हरिझंडी दी जाये. पायलट ने खटाणा को आगामी चुनाव के लिए आश्वस्त किया. इस दौरान आधा दर्जन विधायकों और कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा कि पायलट परिवार ने दौसा जिले में राजनीतिक चेतना जगाई. उन्होंने विकास व रोजगार की सही परिभाषा बताई. विधायक गजराज खटाणा ने कहा कि 1986 में किसान नेता राजेश पायलट ने इस काॅलेज की नींव रखी थी. दौसा जिले में विकास कार्यों को लेकर पायलट को सदियों तक नहीं भुलाया जा सकता. किसान सम्मेलन से पूर्व पायलट ने कृषि उपज मंडी में प्लेटफार्म का शिलान्यास किया. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यालावास खुर्द नवीन भवन का लोकार्पण किया.
ये रहे मौजूद
इस दौरान कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीना, विधायक जी.आर. खटाणा, बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, मसूदा विधायक राकेश पारीक, टोडाभीम विधायक पीआर मीना, पूर्व जिला प्रमुख गीता खटाना, करौली के पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, युवा नेता नरेश मीना, नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा बैरवा, बसवा प्रधान सीताराम मीना, बांदीकुई प्रधान सुनीता खूंटला, ,बैजुपाडा प्रधान सरोज योगी, नगरपालिका वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा, ब्लॉक ऐ के अध्यक्ष रामेश्वर मीना, बी के अध्यक्ष खेमराज बैरवा, शहर मण्डल अध्यक्ष अशोक काठ, नगर अध्यक्ष कैलाश बैरवा, बसवा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर व्यास, बसवा मण्डल अध्यक्ष मनोहर लाल सोडिया, आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बैंसला, सियाराम रलावता, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्वेता गोयल, डॉ ओपी बैरवा, महादेव खूंटला, रूपसिंह पीलवाल, पूर्व प्रधान प्रेम देवी मीना, सीमा देवी मीना, माही गुर्जर, पीयूष झालानी, हनुमान चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें...