Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र में लगातार पैंथरों का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है और पैंथरों के भय के साए में लोग भी अपना जीवन व्यतीत करने लगे हैं. पैंथरों के डर के मारे पशुपालक भी अब परेशान हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, बीती रात की बात करें तो बहरावंडा तहसील मुख्यालय पर स्थित गोरिया ढाणी में से पशुपालक छूट्टन लाल सैनी की दो बकरियों को शिकार बनाया है. 


पैंथर ने बाडे में से दो बकरियों को ले गया हांलाकि पशुपालक ने बकरियों को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ लोहे की जाली लगा रखी थी. इसके बावजूद भी पैंथर ने दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया. वहीं, बाडे में अन्य बकरियां सुरक्षित हैं.


जानकारी के अनुसार, बहरावंडा निवासी छुट्टन लाल सैनी की चार बकरियों को एक महीने पहले भी शिकार बनाया और आज फिर से छूट्टन लाल सैनी के ही बकरियों को शिकार बनाया है, जिससे अब ढाणी के लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. 


ढाणी के लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों से कई बार पैंथरों को पकड़ने की मांग की है लेकिन वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते पशुपालकों को नुकसान हो रहा है. अब बकरी के मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.


पढ़िए राजस्थान की एक और खबर 
Chomu News: मंदिर से 1 किलो चांदी से बना छत्र हुआ चोरी, लोगों में आक्रोश  


Chomu, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे स्थित प्राचीन कल्याण जी के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने मंदिर में मूर्ति के ऊपर लगे चांदी के छत्र को चुराकर फरार हो गए. 


चांदी का छत्र करीब 1 किलोग्राम चांदी से बना हुआ बताया जा रहा है. चोरी की घटना के बाद श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है. लोगों ने घटना की सूचना शाहपुरा पुलिस को दी. 


सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. शाहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों को पकड़ने के लिए आसपास में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है. वहीं, श्रद्धालुओ ने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है. 


यह भी पढ़ेंः Sri-GangaNagar Crime News:पार्क में खेल रहे कुत्ते के मासूम बच्चों पर छिड़क दिया पेट्रोल, Video देख कांप जाएगा कलेजा


यह भी पढ़ेंः International Women Day: राजस्थान की तीन खूबसूरत महिला IAS, जिन्हें मिला 'ब्यूटी विद ब्रेन'का टैग