Dausa News : UDH प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने पेंडिंग पड़ी फाइलों को लेकर जताई नाराजगी
Dausa News : UDH प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत आज अचानक दौसा पहुंचे और नगर परिषद का ओचक निरीक्षण किया इस दौरान काफी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी पट्टी की फाइलों को लेकर नाराजगी जताई.
b UDH प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत आज अचानक दौसा पहुंचे और नगर परिषद का ओचक निरीक्षण किया इस दौरान काफी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी पट्टी की फाइलों को लेकर नाराजगी जताई. तो वहीं, नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी जाहिर की.
इसके अलावा, शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी आयुक्त मोनिका सोनी को निर्देश दिए टी रविकांत ने कहा मुख्यमंत्री की मनसा है आमजन को राहत मिले और इसी के चलते लगातार विभागों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दे रहे हैं ताकि काम को गति मिले.
वहीं, पार्षद शाहनवाज खान सहित कई अन्य पार्षदों ने टी रविकांत से दौसा नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर शिकायत की जिसकी जांच करने का टी रविकांत ने भरोसा दिया. टी रविकांत ने कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. टी रविकांत ने कहा जो भी कार्मिक लापरवाही करेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा.