दौसा: पुलिस का वांछित अपराधियों का धरपकड़ अभियान, एक माह में 1061 आरोपी गिरफ्तार
एक माह के अभियान के तहत दौसा जिला पुलिस ने 1061 वांछित आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल कर प्रदेश में प्रथम स्थान बनाया है. संभवतया ऐसा पहली बार हुआ है जब दौसा जिला पुलिस वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में प्रदेश में सबसे ऊंचे पायदान पर रही है.
Dausa: राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा 20 मई से 20 जून तक चलाए गए वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में दौसा जिला पुलिस प्रदेश में सबसे ऊंचे पायदान पर रही है. वहीं, प्रदेश की रेंज की बात करें तो दौसा जिला पुलिस जयपुर रेंज में भी अव्वल है.
एक माह के अभियान के तहत दौसा जिला पुलिस ने 1061 वांछित आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल कर प्रदेश में प्रथम स्थान बनाया है. संभवतया ऐसा पहली बार हुआ है जब दौसा जिला पुलिस वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में प्रदेश में सबसे ऊंचे पायदान पर रही है.
यह भी पढे़ं- पुरानी पेंशन को लेकर बिजली कर्मियों का हस्ताक्षर अभियान, प्रदेशस्तर पर हो सकता आंदोलन
पुलिस ने 1061 आरोपियों को गिरफ्तार किया
दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया अभियान के तहत जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने 1061 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 290 स्थाई वारंटी हैं तो वहीं 16 मफ़रूर हैं. दो उद्घोषित अपराधी हैं और एक पैरोल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 610 गिरफ्तारी वारंटी ओर 142 173(8) के आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 8 इनामी अपराधी भी शामिल हैं, जिन पर एक हजार, दो हजार, तीन हजार और पांच हजार तक का इनाम पुलिस के द्वारा घोषित था.
15 साल से थे फरार
गिरफ्तार आरोपियों में 268 ऐसे अपराधी शामिल है, जो 5 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे तो वहीं 29 आरोपी ऐसे हैं, जो 6 से लेकर 10 साल से फरार थे. चार ऐसे आरोपी भी पुलिस के शिकंजे में आये हैं, जो ग्यारह से 15 साल से पुलिस की पकड़ से दूर थे. वहीं पुलिस ने 7 ऐसे आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला है, जो 16 साल से भी अधिक समय से पुलिस की आंखों से ओझल थे.
पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई गई
दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता ने अभियान के तहत हुई कार्यवाहियों को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई है तो वहीं उनके काम की सराहना की है. पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने कहा जब कोई काम टीम भावना से किया जाता है तो निश्चित रूप में उसमें सफलता मिलती है और मेरा और मेरी टीम का लक्ष्य था अधिक से अधिक आरोपियों पर शिकंजा कसा जाए, जिससे जिले में पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर हो.
Reporter- Laxmi Avtar sharma
यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.