दौसा: अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल, कहा सुनी पर बिगड़ी बात तो हुआ विवाद
जिला अस्पताल दौसा परिसर में कुछ लोगों का आपस में मारपीट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
दौसा: जिला अस्पताल दौसा परिसर में कुछ लोगों का आपस में मारपीट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है. जिला अस्पताल के कुछ स्टाफ कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. वह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. वायरल वीडियो बुधवार की रात्रि का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर जब पड़ताल की तो पता चला जिला अस्पताल के महिला वार्ड में कार्यरत कोविड सहायक के साथ वहीं के एक अकाउंटेंट पर झगड़ा करते हुए मारपीट का आरोप लगा है.
यह भी पढ़ें- करौली व्यापारी हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन
कोविड सहायक का कहना है जब झगड़ा हुआ मैं महिला वार्ड में ड्यूटी पर तैनात था. तभी एक शख्स वहां आया और नर्सिंग रूम में रखे सामान के साथ छेड़छाड़ करने लग गया. मैंने उसको सामान से छेड़छाड़ करने के लिए मना किया और पूछा कि वह कौन है, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. फिर सीधा ही गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया.
वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. कोविड सहायक का कहना है यह कौन था मैं नहीं जानता था. बाद में पता चला झगड़े करने वाला शख्स जिला अस्पताल में ही अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है, लेकिन उसने बेवजह ही मेरे साथ गलत व्यवहार किया. कोविड सहायक का कहना है झगड़े के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे उसने कोई नशा किया हुआ है. अब पीड़ित कोविड सहायक ने जिला अस्पताल के नर्सिंग सुप्रिडेंट और दौसा कोतवाली में एक लिखित में शिकायत भी दर्ज करवाई है. झगड़े का सच क्या है यह तो जांच के बाद ही साफ होगा. लेकिन जिला अस्पताल परिसर में अस्पताल के कार्मिकों का आपस में इस तरीके से झगड़ना मारपीट करना शहर के लोगों के लिए चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है.
Report- Laxmi Sharma