Dausa news : दौसा जिले के महुआ कस्बे में बीती रात आग ने ऐसा तांडव मचाया कि 5 दुकान जलकर खाक हो गई. दुकानों में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. आग की चपेट में पत्तल दोने , किराना स्टोर , कपड़े की ओर किताब कॉपी सहित एक एंटरप्राइजेज की दुकान आ गयी . आग बुझाने के लिए महवा सहित दौसा , बांदीकुई और अलवर के गंज खेरली से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत कर दमकल की गाड़ियों ने कई फेहरे लगा कर कई घंटों के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- 24 घंटे बाद शनिदेव खुद देंगे इन राशियों को प्रबल धनलाभ


 इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई दमकल आग पर काबू कर पाती उससे पहले ही दुकानों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. पीड़ित दुकानदारों के नुकसान देखकर आंखों से आंसू छलक उठे, आग लगने की वजह क्या रही यह भी अभी तक साफ नहीं हो पाई लेकिन प्रथम दृष्टा शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना जा रहा है. आग में दुकानदारों का कितना नुकसान हुआ यह आकलन के बाद ही साफ होगा लेकिनc पांचों दुकानों में बड़े पैमाने पर सामान भरा हुआ था. ऐसे में लाखों रुपए का नुकसान दुकानदारों के माना जा रहा है.