Dausa News: जिले में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए जयपुर से खाद सुरक्षा सेंट्रल टीम दौसा के मेहंदीपुर बालाजी पहुंची. जहां टीम ने देर रात्रि को व्यापारी जगन लाल कज्जु मल की दुकान और गोदाम पर छापा मारा जहां से टीम को 70 किलो देसी घी और 70 किलो रिफाइंड मिला. वहीं कुछ एक्सपायरी डेट का भी घी मिला टीम ने एक्सपायरी डेट के घी को फेंकवाया तो वहीं अन्य जप्त माल को सीज कर दिया. साथ ही उनके नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं टीम ने आज श्री हरी ट्रेडिंग कंपनी पर भी छापा मारा जहां से बड़ी तादाद में टीम ने देसी घी सीज किया टीम में शामिल खाद सुरक्षा अधिकारी रोहित शर्मा ने बताया श्री हरी ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमारी के दौरान 2249 किलो देशी घी सीज किया गया है. साथ ही घी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं. प्रथम दृष्टया देसी घी मिलावटी प्रतीत होता है लेकिन फिर भी नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति साफ होगी.


ये भी पढ़ें- Pali: BMW बाइक की रफ्तार बनी जानलेवा... विदेशी बाइक राइडर की मौत, जोधपुर से उदयपुर जा रहे थे फ्रांसीसी नागरिक


फिलहाल खाद सुरक्षा की सेंट्रल टीम मेहंदीपुर बालाजी में ही डेरा जमाए हुए हैं वही अन्य ऐसे व्यापारियों की भी तलाश कर रही है. जहां मिलावट खोरी का धंधा होता है खाद सुरक्षा टीम द्वारा यह पूरा ऑपरेशन फूड सेफ्टी ड्रग ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर सी एल मीणा के नेतृत्व में अंजाम दिया जा रहा है.