Lalsot, Dausa News: राजस्थान के दौसा के लालसोट बस स्टैंड पर बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चांदसेन ग्राम पंचायत की महिला सरपंच कौशल्या देवी और पति महेश गांव में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूचना पर लालसोट थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई. लालसोट एसडीएम और डिप्टी एसपी भी सूचना पर मौके प परहुंचे पति-पत्नी को नीचे उतारने के लिए समझाइश का दौर जारी है, लेकिन पति-पत्नी पहले जमीन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


लालसोट थाना अधिकारी नाथू लाल मीणा ने बताया कि जिस जमीन को सरपंच और पति अतिक्रमण बता रहे हैं. उस जमीन पर पंचायत द्वारा पूर्व में ही पट्टे जारी किए हैं और इनका प्रकरण अजमेर रेवेन्यू में भी चला है. प्रकरण 2011 से चल रहा है, वही उस जमीन पर पहले से मकान बने हुए हैं. पति पत्नी को समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. 


दौसा जिले में अपनी मांग को पूरी करवाने के लिए जलदाय विभाग की टंकियों पर चढ़कर प्रदर्शन करना आम बात होता जा रहा है.पहले भी कई बार इस तरीके के मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोगों ने पानी की टंकी हो या फिर मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी मांग पूरी करवाने के लिए विरोध दर्ज करवाया था, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं, पति-पत्नी के पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. 


Reporter- Laxmi Sharma