congress candidate mamta bhupesh filed nomination: कांग्रेस उम्मीदवार व महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने आज दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पूर्व ममता भूपेश दौसा से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सिकराय पहुंची.



ममता भूपेश ने भरा नामांकन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता भूपेश का समर्थकों द्वारा जगह-जगह फूल माला और शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया तो वहीं पुष्प वर्षा भी की गई. नामांकन के दौरान समर्थकों द्वारा किए गए स्वागत को लेकर ममता ने आभार जताते हुए कहा राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.


भूपेश ने भाजपा पर  किया हमला



ममता भूपेश ने कहा गहलोत सरकार ने जनहित के जो काम किए हैं उनको लेकर वोट के लिए वह जनता के बीच जाएगी और उम्मीद है जनता उनका साथ देगी. भूपेश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा भाजपा केवल झूठ के सहारे राजस्थान में सत्ता में आना चाहती है लेकिन प्रदेश की जनता सब कुछ समझती है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 : विधायक भरोसी लाल जाटव ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से किया इंकार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


भाजपा ने विक्रम बंशीवाल को ममता भूपेश के सामने उतारा 



वही 2018 के चुनाव में ममता भूपेश के सामने भाजपा से विक्रम बंशीवाल प्रत्याशी थे और भाजपा ने इस बार फिर विक्रम बंशीवाल को ही ममता भूपेश के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में ममता भूपेश ने कहा जो व्यक्ति 2018 के चुनाव में करीब 34000 मतों से मेरे सामने पराजित हुआ था और हारने के बाद पूरे 5 साल उन्होंने कोई विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभाई. ऐसे में किस मुंह से विक्रम बंशीवाल जनता के बीच जायेंगे.