Massive Fire : दौसा के महवा थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव में पुलिस चौकी के पास ही एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में देर रात को आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस को आग की सूचना करीब 4:00 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया. साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची आग बढ़ती देख पुलिस ने करौली अलवर जयपुर और दौसा से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है आगजनी में फैक्ट्री में काम करने वाले संभवतया आधा दर्जन मजदूर भी फंसे हुए हैं. आग बुझाने के लिए मौके पर एक दर्जन दमकल की गाड़ियां प्रयास कर रही है. वही दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता सहित पुलिस प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंच गया और हर मुमकिन कोशिश कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.


चिंता की बता ये ही कि जहां आग लगी है वहीं पास से ही गुजरात मथुरा क्रूड ऑयल लाइन भी जा रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि  क्रूड लाइन तक आग नहीं पहुंचे. मौके पर जेसीबी से क्रूड ऑयल की लाइन पर मिट्टी डलवाने का काम किया जा रहा है. जिससे कोई बड़ा अग्निकांड नहीं हो.


 फिलहाल आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है. वहीं फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए मजदूरों के बारे में कोई अपडेट नहीं मिल पा रही है. बता दें आपको इस फैक्ट्री में पत्तल से दोने बनाने का काम होता है. फैक्ट्री में पत्तल दोने बनाने का काम होता है. वही आगजनी की घटना को लेकर गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. पानी के टैंकरों से मौके पर पानी भी पहुंचाया जा रहा है, वहीं बड़ी तादाद में पुलिस का अमला और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी ये साफ नहीं हुआ है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है.


रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार शर्मा


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें