20 लाख से ज्यादा की नगदी हुई चोरी, प्लान कर चोरों ने उड़ाए तिजोरी से रुपए
दरअसल बालाजी थाना क्षेत्र में उदयपुरा तिराहे पर ताराचंद गर्ग परिवार के साथ साझेदारी में दुकान करता है. ऐसे में दुकान के रुपयों का परिवार के लोगों के साथ हर 7 दिन में हिसाब किया जाता है.
Sikrai: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में बीस लाख रुपये से भी अधिक की नकदी चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने थाने में बीस लाख 59 हजार 600 रुपये की दुकान की तिजोरी में रखी नकदी चोरी होने का प्रकरण दर्ज करवाया है. लाखों रुपए की चोरी का मामला देख मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस भी सकते में है. पीड़ित दुकानदार की सूचना पर थानाधिकारी सहित जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही एमओबी की टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए गए. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल बालाजी थाना क्षेत्र में उदयपुरा तिराहे पर ताराचंद गर्ग परिवार के साथ साझेदारी में दुकान करता है. ऐसे में दुकान के रुपयों का परिवार के लोगों के साथ हर 7 दिन में हिसाब किया जाता है. पीड़ित ने पुलिस को बताया 26 मई को ही दुकान में 20 लाख 59 हजार 600 रुपए की नकदी गिन कर तिजोरी में रखी थी, जिसे देर रात अज्ञात चोर चुरा कर ले गए. वहीं क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी चोरी की वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही पीड़ित दुकानदार का रो-रो कर बुरा हाल है.
एमओबी टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
लाखों रुपये की चोरी की घटना के चलते पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एमओबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. एसपी राजकुमार गुप्ता के निर्देश पर एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: यूपीएससी का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
मेहंदीपुर बालाजी का उदयपुरा तिराहा क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम तिराहा है, वहीं इस जगह रात में भी कस्बे के स्थानीय दुकानदार और विश्राम गृह संचालक घूमते रहते हैं. ऐसे में अगर चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़ा जाता तो वहां घूमने वाले को इसकी आवाज आ जाती. इसके साथ ही जिस तिजोरी से पैसे गायब हुए हैं, उसका ताला भी खुला हुआ मिला है. ऐसे में वारदात में किसी परिचित का ही हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है. हालांकि अभी चोरी के मामले में किसका हाथ है, यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि सीताराम गर्ग द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया है. वहीं दुकानदार ने सुबह 4:45 बजे दुकान खोली और उन्हें 5 बजे चोरी की घटना का पता चल गया था. दुकानदार ने हमें 7 बजे घटना की जानकारी दी, जैसे ही हमें सूचना मिली हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान में कहां से प्रवेश किया इसके अभी कोई सुराग नहीं मिले हैं. मामले की जांच जारी है, अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा सकता.
Report-LAXMI AVATAR SHARMA