सांसद किरोड़ीलाल मीणा की जल क्रांति यात्रा, पुलिस से वार्ता हुई पूरी, जानें अगला कदम
वार्ता पूरी होने पर कलेक्टर कमर चौधरी ने दौसा जिला प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा भेजा गया 4 पेज का पत्र सांसद किरोडी लाल मीणा को सौंपा, जिस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा पत्र में क्या लिखा हुआ है, इसका मैं अध्ययन करूंगा अध्यन के बाद ही पता चलेगा, क्या सही है और क्या गलत?
Dausa: सांसद किरोड़ी लाल मीणा के ईआरसीपी को लेकर जल क्रांति आंदोलन के ऐलान के साथ ही दौसा जिले सहित जयपुर के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. सांसद किरोड़ी लाल मीणा भारी तादाद में लोगों के साथ 9 अगस्त को दौसा नांगल प्यारीवास में स्थित मीणा हाईकोर्ट में एक बड़ी जनसभा करेंगे और सभा समाप्ति के बाद जयपुर के लिए कुच करेंगे.
उसको लेकर जयपुर संभागीय आयुक्त सीताराम विकास भाले और आईजी उमेश दत्ता भी दौसा पहुंचे, जहां कलेक्टर चैंबर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ वार्ता का लंबा दौर चला. करीब 4 घंटे तक वार्ता चली इस दौरान कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी संजीव नैन भी मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी चाहते हैं कि सभा खत्म करके ही कुछ को रद्द कर दिया जाए लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं. हम लाखों की तादाद में लोगों के साथ जयपुर कुछ करेंगे और सीएम आवास का घेराव करेंगे. हम चाहते हैं कि आरसीबी राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो और इसके लिए राज्य सरकार केंद्र को जरूरी दस्तावेज भेजें, जिससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की जनता का पेयजल और सिंचाई का हमेशा के लिए समाधान हो सके.
वार्ता पूरी होने पर कलेक्टर कमर चौधरी ने दौसा जिला प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा भेजा गया 4 पेज का पत्र सांसद किरोडी लाल मीणा को सौंपा, जिस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा पत्र में क्या लिखा हुआ है, इसका मैं अध्ययन करूंगा अध्यन के बाद ही पता चलेगा, क्या सही है और क्या गलत?
पत्र में यह है लिखा हुआ
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्वारा भेजे गए 4 पेज के पत्र में लिखा हुआ है कि मध्य प्रदेश राजस्थान अंतर राज्य नियंत्रण मंडल की 25-8- 2005 को आयोजित हुई 13वी बैठक के निर्णय के अनुरूप ही ईआरसीपी परियोजना तैयार की गई है ऐसे में परियोजना की स्वीकृति हेतु मध्य प्रदेश राज्य की अनापत्ति अपेक्षित नहीं है. परियोजना की डीपीआर केंद्रीय जल आयोग की 2010 की गाइडलाइन के मानकों के आधार पर ही 75% सिंचाई जल एवं 100% पेयजल सक्सेस रेट पर बनाई गई है. वहीं, विश्वेंद्र सिंह ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा से पत्थर के जरिए आग्रह किया है पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयपुर और अजमेर में यार सिटी को लेकर सकारात्मक रुख रखने की बात कही गई थी, ऐसे में सभी सांसद मिलकर उन्हें वह याद दिलाएं, जिससे या सीपी राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो सके.
Reporter- Laxmi Avtar Sharma
दौसा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के