Dausa News : दौसा के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में आज ग्रामीणों ने एक बड़ी सभा का आयोजन किया जहां ग्रामीणों ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर के लिए निकल रहे हाईवे पर श्यामसिंह पुरा और द्वारापुरा के मध्य कट की मांग की ग्रामीणों ने कहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में एक भी कट नहीं दिया गया जबकि विश्व प्रसिद्ध आभानेरी की चांद बावड़ी बांदीकुई क्षेत्र में स्थित है वही दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी आने जाने वाले लोग भी बड़ी तादाद में यहां होकर आते हैं लेकिन क्षेत्र में हाईवे पर कट नहीं होने से परेशानी होगी और उनको घूमकर आना पड़ेगा ऐसे में यहां कट बेहद जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं ग्रामीणों की सभा में कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक जी आर खटाणा भी पहुंचे विधायक खटाणा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने विधायक जी आर खटाणा को चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी समस्या का समाधान समय रहते पूरा नहीं किया गया तो वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेंगे इस दौरान विधायक के साथ गए बांदीकुई पंचायत समिति प्रधान के पति महादेव खूंटला जब माइक लेकर बोलने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें चुप करके बिठा दिया हालांकि विधायक जी आर खटाणा ने ग्रामीणों को भरोसा दिया वह भी उनकी मांग के साथ है लेकिन ग्रामीणों ने विधायक से दो टूक शब्दों में बोलते कहा उन्हें यहां कट चाहिए और वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले हो अन्यथा उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा.


वही ग्रामीणों ने दूरभाष पर दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की सांसद जसकौर मीणा से बात कर समस्या से अवगत करवाया जसकौर मीणा ने फोन के जरिए लोगों को आश्वासन देते कहा वह उनकी समस्या को लोकसभा में उठाएगी और उम्मीद है उनकी समस्या का जल्द समाधान भी होगा अब देखना यह होगा क्या ग्रामीणों की मांग का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दौसा जिले में प्रवेश से पूर्व समाधान होगा या फिर ग्रामीण यात्रा का विरोध करेंगे हालांकि विधायक जी आर खटाणा ग्रामीणों को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं.


Reporter- Laxmi Sharma


ये भी पढ़े..


पायलट के कंधे पर हाथ तो दिव्या का साथ, पूर्वी राजस्थान से मारवाड़ तक राहुल का सियासी संदेश


पूर्वी राजस्थान में राहुल की 'पायलट' बनी मीणी-गुर्जरी! क्या किरोड़ी के लिए फिर खड़ी होगी परेशानी