Rajasthan Election 2023: कांग्रेस सरकार को 25 नवंबर को घर बैठना है- जेपी नड्डा
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा की पांचों सीटों पर कमल खिलाना है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार हो रहा है. इसी के चलते आज बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपना धोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसका विमोचन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज राजधानी जयपुर में किया.
वहीं, जेपी नड्डा ने दौसा के सिकराय में संबोधन करते हुए कहा कि पांच साल में आगे तस्वीरें बदलेगी, जिसका लेकर दौसा की पांचों सीटों पर कमल खिलाना है.
यह भी पढ़ेंः RAJASTHAN: अशोक गहलोत ने की उदयपुरवाटी को गोद लेने की घोषणा, खेला ये माली कार्ड
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहां कांग्रेस सरकार होगी, वहां भष्टाचार और महिलाओं पर अत्याचार होगा. साथ ही नड्डा ने कहा कि जहां भाजपा होगी, वहां विकास होगा, किसान का उत्थान होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभा में किरोड़ी लाल मीणा के जयकारे लग रहे हैं.
वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार किसानों के साथ धोखा करने के लिए जानी जा रही है. राजस्थान में हमारे मंदिरों को तोड़ा गया, पेपर लीक हुए और लूट-महिला उत्पीड़न हुआ है. फिलहाल नेशनक्राइम में राजस्थान नंबर वन बना हुआ है. मंत्रियो के बेटे क्राइम में है, उन्हें जेल भेजगें. अशोक गहलोत बेईमानों की सरकार है. जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है.
एसे लोग जो धर्म पर आरोप लगाते है, उन्हें जनता माफ नहीं करेगी. भाजपा पीड़ित शोषित किसानों की सरकार है. आदिवासी पिछड़ा वर्ग का हाथ मोदी ने पकड़ा है. अब आपको डबल इंजन की सरकार बनानी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: राहुल के बाद प्रियंका गांधी पहुंचेगी राजस्थान, सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में होगी सभा
इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा कि दौसा रेलवे स्टेशन की काया कल्प की है, 23 मेडिकल कॉलेज मोदी ने दिए हैं, जिनमें एक दौसा जिला भी शामिल है. 5 साल का संकल्प पत्र ला रहे हैं, अब किसान सम्मान में 12 हजार मिलेंगे. बच्चियों को पैदा होते स्टेज वाई दो लाख तक खाते में डाले जा सकेंगे.
घोटाला बाजों पर सक्त कार्रवाई होगी. युवाओं को धोखा देने वाली सरकार को 25 तारीख को घर बैठना है, मन बना कर भाजपा प्रत्याशी बिक्रम बंशीवाल को विजयी बनाएं.