अजमेर से जियारत कर लौट रहा परिवार मेंहदीपुर बालाजी में हादसे का शिकार, दर्जनों घायल
गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने जायरीनों की मदद की. इस दौरान कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली, जहां कोई हिंदू मुसमान नहीं बल्कि आम आदमी थे. जो घायलों की मदद कर रहे थे.
Sikrai : दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एनएच 21 पर गुर्जर सीमला गांव के पास अज्ञात वाहन से एक कंटेनर के टकराने से कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया. इसके चलते कंटेनर में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े और साथ ही बालाजी पुलिस को भी सूचना दी गई. लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सिकराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों का उपचार जारी है.
मानपुर डिप्टी एसपी संतराम मीणा ने बताया कंटेनर में सवार लोग यूपी के फिरोजाबाद निवासी हैं और अजमेर दरगाह में जियारत के लिए गए थे. जियारत के बाद वापस फिरोजाबाद लौट रहे थे. उसी दौरान हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए बताया जा रहा है. कंटेनर के आगे कोई वाहन था जिसे ओवर टेक के दौरान कंटेनर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कंटेनर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी खा गया. कंटेनर में सवार लोगों में से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए कंटेनर को हाईवे से हटाकर दूर किया और यातायात को भी सुचारू करवाया. गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने जायरीनों की मदद की. इस दौरान कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली, जहां कोई हिंदू मुसमान नहीं बल्कि आम आदमी थे. जो घायलों की मदद कर रहे थे.
रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार शर्मा
ये भी पढ़ें : Desuri : ग्राम पंचायत मुख्यालय बना मजाक, जब मन हो आओ, जब मन हो जाओ
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें