धौलपुर के बाल संप्रेषण गृह से भागे 4 नबालिग अपराधी, जांच में जुटी पुलिस
धौलपुर जिले के बाल संप्रेषण गृह से 4 नाबालिगों के फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने संपेषण गृह के अधीक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि, बाल संप्रेषण गृह में चार नाबालिगों ने गृह में ऊपर लगे लोहे के जाल को तोड़ दिया और बाल संप्रेषण गृह से भाग निकले.
Dholpur: धौलपुर जिले के बाल संप्रेषण गृह से 4 नाबालिगों के फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने संपेषण गृह के अधीक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि, बाल संप्रेषण गृह में चार नाबालिगों ने गृह में ऊपर लगे लोहे के जाल को तोड़ दिया और बाल संप्रेषण गृह से भाग निकले. उन्होंने बताया कि, भागने वाले आरोपियों में से दो के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एक के खिलाफ दुष्कर्म और एक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला चल रहा था. यह ममले अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए है.
यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई
बंजारा ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संप्रेषण गृह के आस पास के एरिया नाकाबंदी शुरू की , लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाल अपराधी भाग निकले. जिस समय ये चारों अपराधी भागे उस समय बाल संप्रेषण गृह में एक गार्ड और एक होमगार्ड का जवान मौजूद था, जिनसे इस बारे में पुलिस से पूछताछ की.
पहले भी कई बार भाग चुके हैं बाल अपराधी
सदर थाना क्षेत्र में स्थित बाल संप्रेषण गृह से बाल अपराधियों के भागने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग मामलों में बाल संप्रेषण गृह में मौजूद बाल अपराधी भाग चुके हैं. हाल ही में बाल संप्रेषण गृह से बाहर आए एक बाल अपराधी ने अधीक्षक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था.
Reporter: Bhanu Sharma
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.