धौलपुर: वार्डो में विकास कार्य नहीं होने से नाराज पार्षद प्रतिनिधि बैठ गये धरने पर, फिर हुआ जानें
Dholpur: नगर परिषद के वार्डो में विकास कार्य नहीं होने को लेकर पार्षद प्रतिनिधि धरने आमरण अनशन पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़के,नाली एवं अन्य विकास कार्य दो साल से नहीं हो रहे हैं.
Dholpur: नगर परिषद के वार्डो में विकास कार्य नहीं होने को लेकर पार्षद प्रतिनिधि धरने आमरण अनशन पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़के, नाली एवं अन्य विकास कार्य दो साल से नहीं हो रहे हैं, जबकि पार्षद अपने अपने वार्डो में विकास कार्य कराने के लिए कई वार लिखित में और मीटिंगों में आवाज उठा चुके हैं. लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष का इस और ध्यान ही नहीं हैं.
पार्षदों का कहना हैं कि जब गहलोत सरकार ने विकास कार्य के लिए जो बजट भेजा हैं उस बजट का क्या हुआ.शहर के वार्ड नंबर 35 के पार्षद सरोज शर्मा के प्रतिनिधि विशंभर दयाल कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं. अनशन पर बैठे पार्षद प्रतिनिधि का आरोप है कि जब से नगर परिषद का बोर्ड बना है,तब से वार्ड 35 में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है. जबकि विकास कार्य को लेकर सभापति को कई बार अवगत भी कराया लेकिन इसके बाद भी सभापति द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर अब पार्षदों को मोर्चा खोलकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा.
विशंभर शर्मा पार्षद प्रतिनिधि आमरण अनशन पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जिला कलेक्ट्रेट धौलपुर के बाहर बैठ गए थे जिनका सहयोग जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा एवं जिले के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया और देर शाम होते-होते नगर परिषद के आयुक्त लाजपाल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए उनके वार्ड के विकास की सभी मांगे मांग ली गई और उनके हाथों में कार्य का वर्क आर्डर दिया उनको अपने हाथों से जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और कहां कि कार्यकर्ताओं की जीत हुई हैं.
ये भी पढ़ें- गहलोत-पायलट की सियासी जंग के बीच बीजेपी की चुप्पी खड़े कर रही कई सवाल
श्रवण शर्मा ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और हम सब भविष्य में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जिले के विकास कार्यों में सरकार की अनदेखी नहीं होने देंगे इस अवसर पर नेता, प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा, कमल पहाड़िया भूपेंद्र घुरैया विशाल सिंगल, राम कुमार शर्मा, अशोक पचौरी, मुकेश सक्सेना, हेम सिंह बघेला, रितेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.