गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए राम-बाण बनकर आए हैं आयुर्वेदिक लड्डू, अब तक काफी गाय हुई ठीक
अलग-अलग बाड़े में इनको अभी लगातार आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू खिलाए जा रहे हैं, लंपी वायरस रहने तक यह लड्डू निरंतर खिलाए जाते रहेंगे.
Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी में आयुर्वेद विभाग के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़ी डॉ वीरेंद्र सिंह यादव एवं डॉ उमाकांत त्यागी ने चल चिकित्सा इकाई द्वारा बाड़ी धौलपुर हाईवे स्थित बिजौली गौशाला में स्थित 525 गाय 35 बछड़े जिनमें से 40 गाय लम्पी वायरस से पीड़ित हुई थी, जिनको एक तारीख से लगातार आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू बनाकर के निरंतर गायों को खिलाया गया था. जिसके कारगर परिणाम आए.
ये भी पढ़ें- पधारो म्हारे देस : राजस्थान में पर्यटन ऑफ सीजन की पुरानी धारणा बदली, 4 महीनों में नया रिकॉर्ड बना
आज सारी गाय स्वस्थ हैं, अलग-अलग बाड़े में इनको अभी लगातार आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू खिलाए जा रहे हैं, लंपी वायरस रहने तक यह लड्डू निरंतर खिलाए जाते रहेंगे. कर्मचारी नरेश अग्रवाल इन लड्डुओं का निर्माण करके गायों को नियमित खिला रहे हैं. उनके साथी बचूंसिंह गुर्जर, नागेश्वर शर्मा और बॉर्बी आकाश पप्पू रामेश्वर राजेंद्र गौशाला कार्मिक इनकी नियमित देखभाल कर रहे हैं. समय-समय पर डॉक्टर संत सिंह के द्वारा इनकी निरंतर देखभाल की जा रही है और समय-समय पर औषध की जा रही है.
Reporter-Bhanu Sharma