बाड़ी: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने और कीमती सामान किया पार
Bari, Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी शहर के तुलसी वन रोड़ पर चोरों ने एक सूने लाखों रुपये की कीमत के गहनों और सामान का पार कर लिया है. चोरों ने पीछे से मकान में ताला तोड़कर प्रवेश किया और सोने-चांदी के गहनों को पार कर दिया.
Bari, Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी शहर के तुलसी वन रोड़ पर चोरों ने धावा बोलते हुए पूर्व सरपंच के आवास में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मकान के अंदर कमरों में प्रवेश कर सेल्स, दराज, अलमारी सहित पलंग में से सोने-चांदी के लाखों रुपये की कीमत के गहनों को पार किया और कीमती सामान चोरी कर ले गए. बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच और उसका पूरा परिवार निधारा गांव में बाबू महाराज की पंड़िताई के कार्यक्रम में शामिल होने गया था और ऐसे में घर सुना पड़ा था.
चोरी की घटना को लेकर पूर्व सरपंच महेश गुर्जर ने बताया कि वह तुलसीवन रोड़ पर पंचायत समिति से ठीक पहले अपना खुद का मकान बनाकर रहते हैं. बुधवार को उनके गांव निधारा में पंड़िताई का कार्यक्रम था. ऐसे में पूरा परिवार बाबू महाराज के मंदिर पर कार्यक्रम में भाग लेने गया था. पीछे से चोरों ने मकान में ताला तोड़कर प्रवेश किया और कमरों में अलमारियों के ताले तोड़कर सेल्फ, दराज और पलंगों की दराजों में से सोने-चांदी के गहनों को पार कर दिया. जब वे वापस लौटे तो गेट का ताला टूटा देखकर भौचक्के रह गए. अंदर जाकर देखा तो सारा कीमती सामान गायब था. फिलहाल मोटे तौर पर आठ से दस लाख रुपये के गहनों की चोरी हुई है. मामले की पूरी जानकारी की जा रही है.
घटना को लेकर पुलिस जुटी जांच में
पूर्व सरपंच के आवास पर हुई चोरी की उक्त घटना को लेकर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और साथ में पीड़ित महेश गुर्जर द्वारा पुलिस को दी शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट के सिर सजा हिमाचल प्रदेश में जीत का सेहरा, क्या राजस्थान में मारेंगे बाजी ?
गश्त को लेकर लगातार उठ रहे सवाल
शहर में गश्त व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती. शांति समिति की बैठकों में भी यह मुद्दा उठाया जाता है, लेकिन आज तक गश्त व्यवस्था प्रभावी नहीं हो पाई है. पुलिस की गाड़ी केवल शहर में रात को मुख्य रास्तों पर एक दो बार गुजरती हुई देखी जाती है, गली-गली में गश्त अब नहीं होती है.
Reporter: Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
सरदारशहर उपचुनाव में बुरी हार के बाद सतीश पूनिया ने कांग्रेस को दी ये बड़ी चेतावनी
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!