बसेड़ी: दो समाजों के बीच चल रहे विवाद को पुलिस ने किया खत्म, ऐसे की समझाइश
सीओ मनीष शर्मा ने कहा कि कोई भी फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक, जातिसूचक और भड़काऊ टिप्पणी नहीं करें. अगर ऐसा कोई करता है तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी. बैठक में दोनों ही समाज के गणमान्य नागरिकों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वह कस्बे में शांति और आपसी भाईचारा कायम रखेंगे.
Baseri: धौलपुर जिले बसेड़ी कस्बे में दो समाजों के बीच पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे आपसी विवाद को लेकर क्षेत्र में शांति कायम रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन और दोनों समाज के प्रमुख लोगों के बीच बैठक का आयोजन नवीन थाना परिसर बसेड़ी में हुआ. इसमें एडिशनल एसपी बच्चन सिंह, सीओ सरमथुरा राजेश कुमार, सीओ बाड़ी मनीष शर्मा, एसडीएम सुभाष यादव और थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे.
बैठक में एडिशनल एसपी मीणा ने दोनों समाज के प्रबुद्ध लोगों से समझाइश करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रहें. किसी भी प्रकार की कोई अफवाह नहीं उड़ाएं. अगर कोई असमाजिक तत्व किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाता है, धार्मिक और सामाजिक टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Dholpur: अवैध पत्थर ब्लॉकों से भरे एक ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार
सीओ मनीष शर्मा ने कहा कि कोई भी फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक, जातिसूचक और भड़काऊ टिप्पणी नहीं करें. अगर ऐसा कोई करता है तो पुलिस उस पर सख्त कार्रवाई करेगी. बैठक में दोनों ही समाज के गणमान्य नागरिकों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वह कस्बे में शांति और आपसी भाईचारा कायम रखेंगे.
इसके अलावा अगर कोई युवा किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देता है तो समाज खुद आगे आकर उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रशासन को अवगत कराएगा. असमाजिक तत्वों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है.
Reporter- Bhanu Sharma