Baseri: सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपरह्त युवक को बड़ापुरा के जंगलों से मुक्त कराया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि दौसा जिले के बसवा थाना इलाके के गांव पुजारियों की ढाणी केशवपुरा से अपहृत एक व्यक्ति को सरमथुरा थाना पुलिस ने मुक्त कराया है. पुलिस ने दो अपहर्ताओं को भी राउंडअप किया है.


यह भी पढ़ें- जयपुर में लंपी स्किन संक्रमित गायों के लिए मोर्चरी बन रहा पुरानी गोशाला का क्वारेंटाइन सेंटर


थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामला पूरा हनीट्रैप का है हनीट्रैप में फंसा कर युवक का अपहरण किया गया था. इस मामले में अपहर्ताओं ने पांच लाख की फिरौती मांगी थी. 


पुलिस ने दी यह जानकारी
थाना प्रभारी ने बताया कि बसवा थाना इलाके के गांव पुजारियों की ढाणी केशवपुरा के दिनेश शर्मा की सोशल मीडिया फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई. महिला ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर मिलने के लिए करौली बुलाया. जहां वरूला थाना लागरा करौली निवासी राजू मीना और पदमपुरा थाना सरमथुरा निवासी रामदास मीना ने दिनेश का जबरदस्ती अपहरण कर लिया. अपहर्ताओं ने युवक के परिजन से पांच लाख की फिरौती मांगी थी. इस संबंध में अपहृत युवक के परिजन ने बांदीकुई थाना में मामला दर्ज कराया था.


वहां से थाना बांदीकुई से अवगत कराया गया कि अपहर्ताओं की लोकेशन सरमथुरा क्षेत्र के बड़ापुरा गांव के पास आ रही है. इस पर सरमथुरा थाना पुलिस ने बड़ापुरा के जंगलों से अपहर्ताओं को पकड़ अपहृत दिनेश को मुक्त करा लिया. पुलिस द्वारा मुक्त कराए गए युवक ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद महिला ने उसे मिलने के लिए करौली बुलाया था, जहां करौली में जब्बा मेला के साथ जा रहा था तभी उसका दो युवकों ने रास्ते से अपहरण कर लिया. 


सरमथुरा थाना पुलिस ने पुलिस ने तीनों को बांदीकुई थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अनिल गौतम, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल वासुदेव सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.


Reporter- Bhanu Sharma


 


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर में कम होने लगा लंपी स्किन का प्रभाव, भेंट किया गया दवाओं का मिनी ट्रक


यह भी पढे़ं- गायों की सेवा में एकजुट हुए लोग, भीनमाल में बना आइसोलेशन सेंटर


यह भी पढे़ं- सरदारशहर में लंपी पीड़ित गोवंशों के लिए वितरित की गई फ्री दवाइयां