Rajasthan Fake Degree: राजस्थान में फर्जी डिग्री बनाने का एक बड़ा रैकेट पकड़ा गया है, जिसमें एक माफिया को गिरफ्तार किया गया है. यह माफिया उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक अपना नेटवर्क चलाता था और फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को ठगता था. पुलिस ने इस मामले में कई दस्तावेज और मुहर बरामद किए हैं जो इस फर्जी डिग्री रैकेट को उजागर करते हैं. धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एजुकेशन माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी घर बैठे डिग्री दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के ऑफिस से 63 अलग-अलग कार्यालयों की शील मोहर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.


 

धौलपुर में एक शिक्षा माफिया, श्रीकांत शर्मा के खिलाफ एक मामला सामने आया है, जिसमें उसने एक लड़की की बीएसटीसी डिग्री के लिए 1 लाख रुपये की डिमांड की थी. परिवादी कैलाश ने 28 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि श्रीकांत शर्मा ने उसकी बेटी रोशनी कुमारी की बीएसटीसी कराने के एवज में 1 लाख रुपये की डिमांड की थी. श्रीकांत शर्मा ने उससे कहा था कि बीएसटीसी की डिग्री बिना पढ़ाई किए हुए घर बैठे दिला दूंगा.

 


 

आरोपी श्रीकांत ने दावा किया कि उसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर तक फैला हुआ है. परिवादी ने आरोप लगाया कि 95,000 रुपये में बीएसटीसी डिग्री दिलाने का सौदा तय हुआ था और उसने 30,000 रुपये आरोपी को दिए थे. लेकिन जब परिवादी ने डिग्री के बारे में पूछा, तो आरोपी मुकर गया और अगले साल डिग्री दिलाने का हवाला देकर उसे डांटकर घर भेज दिया.

 

 


 

 

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के आदेश पर आरोपी श्रीकांत शर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. श्रीकांत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने 63 अलग-अलग कार्यालयों की शील मोहर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले रखे थे. पुलिस ने श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मामले की जांच में यह पता चला है कि श्रीकांत शर्मा एक बड़े शिक्षा माफिया हैं और उनके खिलाफ कई अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: नई चुनौतियों और अवसरों की ओर राजेंद्र राठौड़, नए साल पर बड़ी जिम्मेदारियों का  तोहफा दे सकती है भजनलाल सरकार 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: व्यापारियों को फोन पर दिखाए मीठे-मीठे ख्वाब, जानू-जानू कहकर डेढ़ महीने की "अडल्ट" बातें और फिर कर डाला बड़ा कांड


 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!