Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में मां पीतांबरा भक्त मंडल धौलपुर द्वारा दतिया वाले स्वामीजी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामीजी महाराज की पुण्यतिथि गंगाबाई की बगीची धौलपुर पर धूमधाम से मनाई गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंत हनुमान दास एवं हरिओम शास्त्री द्वारा विधि-विधान पूर्वक स्वामी जी महाराज एवं पीतांबरा (दतिया) माई की पूजा अर्चना की गई. सभी भक्तजनों द्वारा गुरु जी महाराज और चंदन तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर पूजन किया गया. 


महिला मंडल द्वारा मंगल गीत एवं भजन गाए गए
कार्यक्रम में कालीचरण शर्मा ने बताया की गुरु जी का धौलपुर से विशेष लगाव रहा है और उन्होंने धौलपुर में विभिन्न स्थानों पर पूजा-अर्चना कर धौलपुर की भूमि को पावन किया है. भक्त मंडल के चंद्रकांत सक्सेना ने बताया कि धौलपुर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गुरुजी से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए थे. उन पर गुरु जी की असीम कृपा है. 


धौलपुर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए दतिया जाते हैं. इस कार्यक्रम में धौलपुर उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत त्यागी प्रमुख नागरिक जिला अध्यक्ष भाजपा श्रवण कुमार वर्मा, अधिवक्ता अतुल भार्गव, प्रशांत हुण्डावाल आदि लोग उपस्थित रहे. 


इस अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी प्राप्त की इस अवसर पर भक्त मंडल के जगदीश प्रसाद, अश्विनी श्रीवास्तव, राजकुमार शर्मा, पवन गोयल, मुकेश सक्सेना, राम कुमार दुबे, ब्रजमोहन कुलश्रेष्ठ , राजबहादुर सिसोदिया, संजीव गुप्ता, अजय राठौर, सचिन जादौन, रवि शिवहरे, राजू पाराशर, हेमंत लोधा, मोहित अग्रवाल लोकेंद्र सिंह केदार सिंह, प्रहलाद सिंह,राकेश लोधा, श्याम आदि लोग उपस्थित रहे. 


Reporter- Bhanu Sharma 


यह भी पढ़ेंः एक मां जिसने अपनी ही बेटी को बना दिया बच्चा पैदा करने की मशीन


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें