Dholpur Accident News: राजस्थान के धौलपुर के सोमवार देर रात को नेशनल हाईवे 44 पर आगरा से ग्वालियर की ओर जाते दूध के टैंकर ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को रौंद दिया. सागरपाड़ा चेक पोस्ट के पास हुई दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवकों को टक्कर मारने के बाद टैंकर कॉलोनी के एक मकान में जा घुसा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दोनों तरफ लंबी कतार 
घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए. जिन्होंने परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाने के साथ तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर लोगों ने जाम कर दिया है. हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. 



लोगों ने शव उठाने से इनकार 
वहीं मौके पर तनावपूर्ण हालात के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.दुर्घटना में सागरपाड़ा के रहने वाले दो युवक जगदीश उम्र 22 साल पुत्र हुकुम सिंह कोली और नहनो उम्र 22 साल पुत्र नत्थी कोली की मौत हुई है. दोनों युवक गमी में शामिल होकर आए थे. घटना से नाराज लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. 



जाम को खुलवाया
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सुमित मेहरड़ा पहुंच गए. जहां लोगों से समझाइश कर करीब दो घण्टे के बाद जाम को खुलवाया गया. 



पुलिस ने हिरासत में लिया
मकान में फंसे टैंकर को जेसीबी की मदद से बाहर निकल गया. बताया जा रहा है कि टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया था. जिसे कुछ दूरी से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.



यह भी पढ़ें: रिफाइनरी में मजदूर की मौत से शहर में आक्रोश का माहौल,परिजनों और ग्रामीणों....