परिवार वाले ही बर्बाद करने जा रहे थे 6 नाबालिग बच्चियों की जिंदगी, जानिए मसीहा बन किसने बचाया?
राजस्थान में देवउठनी एकादशी के अवसर पर धौलपुर प्रशासन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने 6 नाबालिग बेटियों के बाल विवाह को रुकवाया है. परिजनों को पाबंद कर पुलिस, गिरदावर एवं हल्का पटवारियों को निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है.
Dholpur News: देवउठनी एकादशी के अवसर पर जिला प्रशासन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने 6 नाबालिग बेटियों के बाल विवाह को रुकवाया है. परिजनों को पाबंद कर पुलिस, गिरदावर एवं हल्का पटवारियों को निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है.
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला संवनव्यक अधिकारी हरविंदर शर्मा ने बताया जिला कलेक्टर के निर्देश में देवउठनी एकादशी के अवसर पर छह नाबालिग बच्चियों के बाल विवाह को रुकवाया गया है. उन्होंने बताया पहला मामला सरमथुरा थाना क्षेत्र के मल्लपुरा गांव का है, जहां एक पिता अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी करवा रहा था. बारात मोती कतरा आगरा से आ रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों का आयु संबंधी प्रमाण पत्र मांगा गया. आयु संबंधित दस्तावेज में दोनो बेटी नाबालिग पाई गई हैं. पुलिस और प्रशासन ने शादी को रुकवा दिया है. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया निगरानी रखने के लिए पुलिस को तैनात किया है. इसके अलावा गिरदावर और हल्का पटवारी को भी मौके पर नजर रखने के लिए पाबंद किया गया है.
दूसरा मामला बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के उमरेह गांव का है, जहां एक पिता द्वारा अपनी दो पुत्री की शादी की जा रही थी. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बारात आ रही थी. मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चियों की आयु का भौतिक सत्यापन किया गया. भौतिक सत्यापन के दौरान एक बेटी नाबालिग वहीं दूसरी बालिग पाई गई है. उन्होंने बताया वर पक्ष की खंगाल करने पर दोनों दूल्हे भी नाबालिग पाए गए हैं. परिजनों को पाबंद कर शादी को रुकवा दिया है.
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया पुलिस बल तैनात कर दिया है. निगरानी रखी जा रही है. तीसरा मामला सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सेवर गांव का है. जहां मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव से एक पिता 14 साल की नाबालिग बेटी को शादी करने के लिए लाया था. मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया है. परिजनों पर नजर रखी जा रही है.
चौथा मामला राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के देवखेड़ा गांव में देखने को मिला है. जहां माता-पिता द्वारा नाबालिग बेटी की शादी की जा रही थी. पुलिस और प्रशासन के सहयोग से शादी को रूकवा कर परिजनों को पाबंद कर दिया है. तहसीलदार टीकेंद्र कुमार ने बताया पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात कर दी है.