Dholpur: राजस्थान के धौलपुर के नवनियुक्त कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्रवाल ने जिला कलक्ट्रेट कार्यालय धौलपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप स्कीम का लाभ अंतिम छोर पर बैठे पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी. आमजन और प्रशासन के मध्य कम्युनिकेशन गैप को दूर करने का प्रयास करेंगे. 


जनसुनवाई कार्यक्रमों के दौरान आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा. जिले की समस्याओं का आकलन कर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी विभागों का समन्वय कर सामूहिक प्रयास किए जाएगें. 


संवेदनशीलता के साथ सामूहिक सहभागिता से आमजन के हित में कार्य करने का प्रयास करेंगे. आमजन के लिए प्रशासन के द्वार हमेशा खुले रहेंगे.  लोकसेवा ही प्राथमिकता रहेगी. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. 


Reporter- Bhanu Sharma 


यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder : कन्हैया की हत्या के आरोपियों को जेल में बिरयानी परोसने के दावे पर पुलिस का ट्वीट
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें