धौलपुर: राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर कांग्रेस ने कराया केस दर्ज बोले- तिरंगे से ऊंचा लगाया पार्टी का झंडा
धौलपुर शहर के कोतवाली थाना में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय झंडे से बड़ा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर विवाद बना हुआ था.
Dholpur: धौलपुर शहर के कोतवाली थाना में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाने में दर्ज कराए गए मामले में कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पदाधिकारियों पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया है.
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय झंडे से बड़ा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर विवाद बना हुआ था. जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें जानकारी मिली थी कि बाड़ी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के दिन दोनों ओर 2 राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे. जिनके ठीक बीच में पार्टी का झंडा लगा हुआ था जो राष्ट्रीय ध्वज से बहुत ऊंचा था.
ये भी पढ़ें- राजस्थान इंटेलिजेंस ने दिल्ली से पकड़ा पाक जासूस, बच्चों के कपड़ों और मसाले के पैकेट के जरिए भेजता था खुफिया जानकारी
थाने में दर्ज कराए गए मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा, भाजपा महामंत्री सत्येंद्र पाराशर, कार्यालय मंत्री के साथ संबंधित पदाधिकारियों को पार्टी बनाते हुए राष्ट्रीय ध्वज के अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि थाने में दर्ज कराए गए मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद को सौंपी गई है. जिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Reporter- Bhanu Sharma