Bari news : बाड़ी कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर कारवाई कर अवैध हथियार के साथ 1 युवक को एक स्थान से दो को विभिन्न इलाके क्षेत्र से गिरफ्तार किया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली कारवाई में शहर के वचन पैलेस के पास से वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक हथियार और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म एक्ट में मामला दर्ज करते हुए हथियार के साथ वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधी और बदमाशो के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है साथ में लोकल और स्पेशल एक्ट के विशेष अभियान भी लगातार जारी है. बाड़ी एडिशनल SP देवेंद्र सिंह राजावत और बाड़ी CO  महेंद्र कुमार मीणा द्वारा भी हर कार्रवाई को लेकर पुलिस जवानों को लगातार मोटिवेट किया जा रहा है.ऐसे में मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लगातार कार्रवाई और दविश दी जा रही है.


इसे भी पढ़े :  चुनाव को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षण , मतदान के संबंध में जारी किए दिशा निर्देश


पहले आरोपी की गिरफ्तारी
बाड़ी शहर के वचन पैलेस के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे देखा गया है. जिस के पास  हथियार भी हो सकता है.जो किसी वारदात की फिराक में है.ऐसे में टीम बनाकर मौके पर रवाना किया गया.जिन्होंने आरोपी कुलदीप उर्फ हिमांशु पुत्र दशरथ सिंह ठाकुर (20 वर्ष ) निवासी ठाकुर पाड़ा बाड़ी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.


पुलिस की दूसरी कार्रवाई 


वही दूसरी कारवाई कोतवाली थाना पुलिस ने करते हुए शहर के रेलवे स्टेशन और आयुर्वेद हॉस्पिटल के पास से धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ थाने पर मामला पंजीबद्ध करते हुए धारा 4/25 आर्म एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.


रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी सलीम पुत्र अज्जो कुरैशी (50 वर्ष) निवासी कसाई पाड़ा ,जुबेर पुत्र मुकीम मुसलमान (25 वर्ष) निवासी कसाई पाड़ा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.