Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड के सिलावट रोड पर सिध्यापुरा गांव को जाने वाले रास्ते पर दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में दोनों बाइकों पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक युवक ने आगरा के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया.मृतक युवक के शव को परिजनों द्वारा राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक युवक ईंट भट्टे पर करता था मजदूरी का कार्य
दुर्घटना में मृतक युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई करन सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी बीसलपुर थाना कागारौल तहसील खेरागढ़, उत्तर प्रदेश के भदरौली स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था जो धौलपुर की तरफ से घोड़ी खरीद कर ला रहा था. 


बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत
परिजनों ने बताया कि घोड़ी एक टेंपो के द्वारा आगे भेज दी गई थी वहीं करन सिंह बाइक द्वारा भदरौली की तरफ जा रहा था जहां सिलावट रोड पर सिध्यापुरा गांव के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने उसमें टक्कर मार दी. दुर्घटना को लेकर मृतक युवक के चचेरे भाई अरुण सिंह पुत्र राजू निवासी बीसलपुर थाना कागारौल ने दूसरी बाइक चालक पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए.उसके भाई की बाइक में टक्कर मार देने का आरोप लगाया है और मामले को लेकर राजाखेड़ा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.



यहां पढ़ें धौलपुर की और खबरें....


धौलपुर जिले की राजाखेड़ा निर्वाचन अधिकारी सृष्टि जैन ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली. सैक्टर अधिकारी क्षेत्र के सभी कि्टिकल एवं बनरेबल बूथों का दौरा करके समस्याओं को जान रहे है और उनके निराकरण के लिए बैठक में एसडीएम सृष्टि जैन ने सैक्टर अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा करी .



मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकर कहा की अगर किसी मतदान केंद्र पर किसी सुविधा की कोई कमी हो तो उसे जल्द से जल्द पूरा करें.जिससे मतदाताओं को मतदान करते समय कोई भी परेशानी ना हो.



सभी सैक्टर अधिकारियों को आदेशित करते हुए निर्वाचन अधिकारी सृष्टि जैन ने कहा की मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करे जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सके.मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक होना सबसे जरूरी है.जिससे क्षेत्र का मतदान प्रतिशत ऊपर उभर कर आए.



यह भी पढ़ें:महाविद्यालय में नहीं चल रही भौतिक विज्ञान की कक्षाएं, छात्र संगठन SFI ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी