Dholpur : खेत विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, सुलझाने गए तो कांटों में फसी बाइक
बाड़ी उपखण्ड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के कुर्रेन्धा और लालोनी गांव के दो पक्षों के बीच शुक्रवार की शाम खेत विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े के बाद कुर्रेन्धा गांव के लोगों ने एक बैठक की और विधायक से मिलने का निर्णय लिया.
Dholpur news: बाड़ी उपखण्ड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के कुर्रेन्धा और लालोनी गांव के दो पक्षों के बीच शुक्रवार की शाम खेत विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े के बाद कुर्रेन्धा गांव के लोगों ने एक बैठक की और विधायक से मिलने का निर्णय लिया. जिसको लेकर आज सुबह जब बाइक से दो बुजुर्ग ग्रामीण विधायक से मिलने वाली जाने लगे तो अतिराजपुरा गांव के पास सड़क पर बिछाए कटीले तार से बाइक उलझ गई. जिसमें दोनों घायल हुए हैं.
एक घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है. तार के बाइक से उलझने के साथ बाइक चालक के गले में गंभीर चोट आई है. कंचनपुर थाना क्षेत्र के कुर्रेन्धा गांव निवासी 60 वर्षीय खिलकू सिंह पुत्र नारायण सिंह परमार ने बताया कि गांव में शुक्रवार को लालोनी गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. जिसमें गांव के लोगों ने बैठक की और बैठक के बाद विधायक से मिलने का निर्णय लिया और पूरे मामले की जिम्मेदारी 60 वर्षीय ओमनरेश पत्र मेहताब सिंह और उनको सौंपी गई.
ऐसे में वे दोनों बाइक से आज सुबह 9 बजे विधायक गिर्राज मलिंगा से मिलने के लिए गांव से बाड़ी जाने को निकले थे कि अतिराजपुरा के पास जैसे ही वे पहुंचे सड़क पर कटीली तार लगा होने और उन्हें दिखाई नहीं देने से दुर्घटना हो गई. तार में उलझने से बाइक पलट गई. जिसमे बाइक चालक ओमनरेश पुत्र मेहताब सिंह के साथ वह खुद घायल हुआ हैं. दोनों को पीछे पहुचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें- Sikar : नेछवा पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध शराब की जब्त, एक कार व दो जनों को किया गिरफ्तार
ओमनरेश के गले में कंटीला तार लगने से वह गंभीर घायल हुआ है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ओमनरेश पत्र मेहताब परमार को जिला अस्पताल रेफर किया है. घायल खिलकू का आरोप है कि सड़क पर यह तार जिससे दुर्घटना हुई. लालोनी गांव के झगड़ा करने वाले लोगों के रिश्तेदारों ने बिछाया है. जो अतिराजपुरा में रहते है. घटना को लेकर कंचनपुर थाने में भी शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल ओमनरेश की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- IPL की तर्ज पर बौंली प्रीमियर लीग का शुभारंभ, बामनवास विधायक रहे मौजूद