Sarmathura News : सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर फर्शी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. सरमथुरा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहली कार्रवाई बसंतपुरा रोड गेंगसा के पास से करते हुए अवैध फर्शी पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और दूसरी कार्रवाई बर तिराहे के पास करते हुए अवैध फर्शी पत्थर से भरी एक और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया. 



दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों से करीब 13 सौ हजार फ़ीट फर्शी पत्थर को जब्त किया गया हैं. दोनों कार्रवाईयों के दौरान आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब्त वाहनों को सरमथुरा थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है. 



थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. और अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा.



Reporter- Bhanu Sharma