Dholpur News: धौलपुर में गुरुवार रात अपने दोस्त के साथ प्राइवेट कार से घर जा रहे सदर थाने के एएसआई का स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. एएसआई और उसके साथी की मारपीट करने के बाद बदमाश मध्य प्रदेश की सीमा में छोड़कर भाग निकले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदमाशों के भागने की सूचना पर सीओ सिटी ने पीछा कर मध्य प्रदेश से स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है. जबकि बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए.


यह भी पढ़ें- बिजली का तार टूटकर गिरा, करंट से 1 युवक की मौत, बचाने गए 4 साथी भी झुलसे


सदर थाने में तैनात पीड़ित एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त रामदीन कुशवाहा के साथ थाने से प्राइवेट कार में घर जा रहे थे. इसी झगड़े की सूचना पर जैसे ही वह नारायण ढाबे के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें जबरन मारपीट करते हुए कार से बाहर निकाल लिया, जिसके बाद बदमाश एएसआई और उसके दोस्त को स्कॉर्पियो में डालकर मध्य प्रदेश की ओर भाग निकले. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बाबा देवपुरी के मंदिर के पास बदमाश एएसआई और उसके साथी को छोड़कर भाग निकले. इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने एएसआई की प्राइवेट कार में तोड़ फोड़ कर उसे वाटर वर्क्स चौराहे पर खड़ा कर दिया. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.


मध्य प्रदेश से की स्कॉर्पियो बरामद
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कॉर्पियो से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी सुरेश सांखला वाटर वर्क्स चौराहे पर पहुंचे. जहां पीड़ित एएसआई से बातचीत करने के बाद सीओ सिटी सुरेश सांखला साइबर सेल प्रभारी राजकुमार मीना मध्य प्रदेश में पहुंचे. जहां पुलिस को पीछा करते देख बदमाश स्कॉर्पियो को मुरैना जिले में छोड़कर भाग निकले, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.