Dholpur News: जिले में टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान 24 सितंबर से 23 नवंबर तक चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के सूचना केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. 

 

सीएमएचओ डॉ. मीणा ने कहा कि अंतरविभागीय समन्वय से अभियान चलाया जा रहा है. इसमें चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रशासन, पंचायतीराज विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी विभागों के समन्वय से तंबाकू के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव समझाए जाएंगे.

 

अभियान में आमजन को जागरुक कर तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसमें विभिन्न हितधारक शामिल किए हैं। तंबाकू इस्तेमाल से होने वाले कैंसर से शरीर, परिवार, समाज और देश को आर्थिक नुकसान होता है. स्कूल, छात्रावास, कॉलेज, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी कार्यालयों को तंबाकू फ्री किया जाएगा.

 

साथ ही सार्वजनिक स्थलों, दफ्तरों आदि स्थानों पर तंबाकू का इस्तेमाल करने पर कोटपा एक्ट के तहत अधिक से अधिक चालान बनाए जाएंगे. सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि तंबाकू में 4 हजार प्रकार के विषैले पदार्थ मौजूद रहते हैं. मुंह के कैंसर के 100 में से 70 मामलों में तंबाकू का सेवन कैंसर का कारण होता है.

 

अभियान के आशा सहयोगिनी के माध्यम से घर-घर पहुंचकर सर्वे कर तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तंबाकू छुड़वाने के लिए जिला अस्पताल में परामर्श केंद्र हैं. यहां तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को निकोटिन की गोलियां, विशेषज्ञ चिकित्सक का परामर्श दिया जाता है. कार्यशाला में विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों सहित उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ चैतराम मीणा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजकुमार मीणा, डीपीसी आईईसी प्रवीण कुमार अधिकारी, डीपीओ तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ संजय मित्तल सहित अन्य मौजूद रहे.