Dholpur news: इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एक्सप्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध वातावरण के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है. भार्गव ने कहा कि युवाओं ने सामाजिक संगठनों के माध्यम से शहर भर में अधिकाधिक उपयोगी वृक्षों को लगाने की जो मुहिम उठाई है उसकी वजह से जहां एक और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा वही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के चलते मानव जीवन के सामने शुद्ध पर्यावरण का जो खतरा पैदा हो गया है उसे रोकने में भी मदद मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर बोलते हुए मंजरी फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि वृक्षों की कमी एवं प्रदूषण के चलते जहरीले होते वायुमंडल में ऑक्सीजन सहित अन्य उपयोगी गैसों की मात्रा वृक्षों की कमी से लगातार बढ़ रही है जो मानव जीवन के लिये बेहद खतरनाक है, इसे रोकने के लिए हमें निरंतर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है. 


कार्यक्रम में बोलते हुए चंबल प्रेसक्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रजौरिया ने कहा कि विगत 5 वर्षो से समाज सेवा को समर्पित सामाजिक संगठन के युवाओं द्वारा इस प्रकार वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए प्रतिवर्ष न केवल पौधारोपण किया जा रहा है बल्कि उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी वे लिए हुए हैं, जिससे अधिकांश पौधे वृक्ष का रूप लेते जा रहे हैं जो पर्यावरण संतुलन व शुद्ध वातावरण के लिए आवश्यक है. आरसीए के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में पर्यावरण शुद्ध करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों विशेषकर युवा वर्ग द्वारा जो पहल की गई है वह स्वागत योग है. 


हमें इसके लिए निरंतर सतत् प्रक्रिया के तहत पौधारोपण करना होगा तभी हम आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध वातावरण को बचा पाएंगे. हमें उन वृक्षों का संरक्षण अवश्य करना होगा तो प्रकृति के लिए न केवल श्रृंगार के रूप में लोगों को आकर्षित करते हैं बल्कि मानव जीवन के लिए जीवन दाता के रूप में शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं ने निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आयोजित करने तथा अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया.


यह भी पढ़े-