विपक्ष के गठबंधन को लेकर अश्वनी चौबे का बड़ा बयान, बोले-पलटू राम को कामयाबी नहीं मिल सकती
धौलपुर न्यूज: विपक्ष के गठबंधन को लेकर अश्वनी चौबे का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि पलटू राम को कामयाबी नहीं मिल सकती है. बता दें की राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
Dholpur: धौलपुर जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का मान सम्मान दुनिया में बड़ा है. लोकतंत्र का सजग प्रहरी होने के नाते रक्षा की गई है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकृति एवं प्रगति दोनों पर ध्यान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की कल्चर एवं फ्यूचर के बारे में चिंता है.
उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जो काम 75 साल में पूरे नहीं किये वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महज 9 साल में पूरे कर दिए हैं. उन्होंने कहा देश की जनता का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. विश्व के पटल पर भारत देश का नाम रोशन हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 75 साल के इतिहास में देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया था. कांग्रेस का मतलब आपातकाल है, वहीं नरेंद्र मोदी का मतलब अमृत काल है.
देश आत्मनिर्भर की तरफ बढ़रहा-चौबे
उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं इंदिरा गांधी परिवारवाद के पोषक हैं. इमरजेंसी के समय इन्हीं के नेतृत्व में संविधान को बदला गया था. उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत की कल्पना की है. उन्होंने विपक्ष के गठबंधन को लेकर कहा कि पलटू राम एवं उलटू राम को कामयाबी नहीं मिल सकती है.
विपक्ष देख रहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने- चौबे
विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे देख रहा है. उन्होंने कहा वर्ष 2024 में देश के विकास एवं सम्मान के लिए जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल रहा है. जनधन योजना से लेकर प्रत्येक योजना केंद्र सरकार की धरातल पर लागू हुई है.
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लोगों को बड़ा लाभ हुआ है. उन्होंने कहा किसानों के हित को देखते हुए भारत सरकार प्रति वर्ष 6 हजार रुपये सालाना दे रही है. उन्होंने कहा 2013 से पहले की सरकारों में आमजन एवं किसानों के पास पूरा पैसा नहीं पहुंच पाता था लेकिन मोदी की सरकार में सीधा पैसा लोगों को ट्रांसफर किया है.
उन्होंने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है. 12 करोड़ लोगों को देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से जोड़ा है. स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत 10 करोड़ लोगों के शौचालय बनवा कर बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों के लिए कल्याणकारी कही जाती है. बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश में सेवा भाव के साथ काम करता है और देश के सजग प्रहरी हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में आफत बनकर बरस रहे बादल, इन जिलों में भारी का अलर्ट
यह भी पढ़ेंः आम खाने वाले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगी परेशानी