धौलपुरः छेड़छाड़ और फायरिंग करने वाला बाइक सवार एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में गत दिनों ट्यूशन जा रही छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से कट्टे से फायर करने के एक आरोपी को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बाड़ी: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत को विशेष निर्देश दिए थे. जिसके बाद थाना एसएचओ राजावत ने मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए राम सागर रोड़ कांसौटी खेड़ा मोड़ से पुलिस को देख भाग रहे 21 वर्षीय आरोपी अमित उर्फ वारेलाल पुत्र हरिसिंह मीणा निवासी गांव खोरपुरा थाना सदर बाड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों ने घेराबंदी देकर दस्तयाब कर बाद में गिरफ्तार किया है.
जिसे पोक्सो न्यायालय धौलपुर में पुलिस ने पेशकर 2 दिन के पीसी पर लिया. वहीं, थाना एसएचओ राजावत ने आरोपी से पूछताछ करके अन्य दूसरे आरोपी के साथ फायरिंग में इस्तेमाल किए गए तमंचे को बरामद कर जप्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
गत दिनों बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से पढ़ने जा रही छात्रा पर एक युवक ने अवैध कट्टे से हमला कर दिया और हवाई फायर कर मौके से फरार हो गया. हमले में छात्रा के पीठ में चोटें आई थी. हवाई फायर की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोटिल हुई छात्रा और अन्य छात्राओं को उनके घर पहुंचाया. पीड़ित छात्रा के परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने नामजद आरोपी युवक के खिलाफ बाड़ी सदर थाने पर मामला दर्ज कराया था.
घायल छात्रा के पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि रोजाना की तरह उसकी पुत्री गांव से अन्य छात्राओं के साथ बाड़ी पढ़ने जा रही थी,तभी रास्ते में एक सिरफिरे युवक की ओर से हवाई फायर कर दिया गया. जिससे
सभी छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई.
Reporter-Bhanu Sharma
यह भी पढ़ें - प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी जा रही ऐतिहासिक छूट का लाभ उठाएं- नगर पालिका कैथून
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.