बसेड़ीः ज्ञापन में बताया है कि पशुवध शाला रीको क्षेत्र में खोलने के लिए जमीन आवंटन की कार्रवाई की जा रही है, जिससे बसेड़ी की जनता में आक्रोश है, क्योंकि इस क्षेत्र में दर्जनों गांव बसे हुए हैं. इसके पास ही राजकीय महाविद्यालय, खेल मैदान स्थित है. इसके अलावा राजकीय अस्पताल के लिए जमीन भी आवंटित की जा चुकी है. साथ ही इस क्षेत्र में पौराणिक कोटेश्वर महोदव का पवित्र और सिद्ध मंदिर है. अगर यहां पशु वधशाला खोली गई, तो इस क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो जाएगा. इसके अलावा यहां सनातन धर्म में पूजनीय गौमाता को भी काटा जा सकता है. जिससे हिन्दुओं की भावना आहत होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस क्षेत्र का वातावरण दूषित हो जाएगा. जिससे सर्वसमाज में आक्रोश है. ज्ञापन में इस पशु बधशाला बूचड़खाना के लिए आवंटित जमीन की कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की है. वहीं, जिला कलेक्टर ने लोगों को आश्वासन दिया कि पशु वध शाला नहीं खोली जाएगी.


ज्ञापन में पशु वधशाला के लिए आवंटित जमीन की कार्रवाई को जल्द निरस्त करने की मांग की है, साथ ही भविष्य में भी पशु वधशाला निर्माण के लिए कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाए जाने की गुहार लगाई है, मांग नहीं माने जाने पर  धरना और प्रदर्शन की चेतावनी दी है.


ये भी पढ़ें- मैं अध्यक्ष पद का नहीं लडूंगा चुनाव, सियासी हालात के लिए सोनिया से मांगी माफी- CM गहलोत