Dholpur: धौलपुर में सर्व समाज के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह और भारत के आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के स्वर्णिम अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद क्लीन धौलपुर ग्रीन धौलपुर और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडवोकेट प्रशांत हुण्डावाल (प्रिन्स) परिवहन निरीक्षक हेमन्त शर्मा संजय शर्मा शहजाद खान जलमानी समाजसेवी गौरव गर्ग शिक्षाविद आविद वेग मिर्जा बीसीसीआई लेवल 1 क्रिकेट कोच दुष्यंत त्यागी रहे.


अतिथियों का माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत 
मैत्री क्रिकेट मैच सर्व समाज टीम A और सर्व समाज टीम B के मध्य खेला गया. जिसमें सर्व समाज टीम B ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की, सर्व समाज टीम A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 111 रन का स्कोर दिया, जिसके जबाव में टीम B 12 ओवर में 89 रन ही बना पाई और टीम A ने 22 रन से जीत दर्ज की है.


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद एडवोकेट प्रशांत हुण्डावाल (प्रिंस) ने सभी को दीपावली और भारत के आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने आस-पास साफ सफाई रखने को कहा.


वहीं प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने कहा कि धौलपुर में सर्व समाज संगठन लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है, उनके इस संगठन द्वारा समाज में एक सद्भावना फैलाने का कार बखूबी संगठन निभाता है. आज के इस मैत्री मैच ने भी सद्भावना का संदेश दिया. यह मैच मैत्रीपूर्ण सद्भावना मैच समाज के हर वर्ग में सद्भावना के उद्देश्य से जनजागरुकता के तौर पर आयोजित किया गया. यह मैच खेल भावना के अनुरुप सद्भावना संदेश देने में सफल रहा.


इस दौरान परिवहन निरीक्षक हेमन्त शर्मा और संजय शर्मा ने सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हमे वाहन चलाते हुए दिशा-निर्देश की पालना करनी चाहिए. इस दौरान अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष शहजाद जलमानी और गौरव गर्ग ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात में गुलाबी सर्दी तो दिन में सता रही उमस, आने वाले दिनों में सर्दी और भी दिखाएगी अपना असर


इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक आविद वेग मिर्जा और बीसीसीआई लेवल 1 कोच दुष्यंत त्यागी ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रूची रखनी चाहिए, क्योंकि खेल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाते हैं. मेन ऑफ द मैच और बेस्टमेन शोहिल खान रहे और मेन ऑफ द बॉलर रजा अब्बासी रहे. इस दौरान नफीस खान अब्बास, विवेक आरव, दिलशाद अब्बासी, शैलेन्द्र बघेल, आकाश बघेला प्रशांत बघेला, विशाल राना, कृष्णकांत यादव, संजीव, मंयक, फिरोज आदि सर्व समाज के लोग मौजूद थे.


Reporter: Bhanu Sharma


खबरें और भी हैं...


'अब बावरा हुआ मन' गाने पर वॉक करती नजर आई अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, देखें वीडियो


Railway Recruitment 2022 : राजस्थान के 10वीं पास युवाओं को रेलवे में मिलेगी नौकरी, 24 साल तक के युवा ही करें आवेदन


Rajasthan IAS Transfer List: सरकार ने दिया आईएएस कपल्स को दिवाली गिफ्ट, अब टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की दूरियां कम