Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में बदमाशों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कंचनपुर थाना पुलिस ने करेरूआ मोड़ नहर रोड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ हीं, आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी धर्मेंद सिंह के निर्देश पर जिले में बदमाशों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पूर्व में भी कई इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 


वहीं, कंचनपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के करेरूआ मोड़ के पास एक बदमाश हथियार समेत वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. 


यह भी पढ़ेंः शादी के बाद की गई भैंस देने की डिमांड, पूरी नहीं हो पाई और हो गया कांड


अंकेश पुत्र अमृतलाल के कब्जे से पुलिस ने एक कट्टा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.


Reporter- Bhanu Sharma 


धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, ऑरेंज अलर्ट के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी


चूरू: बस अनियंत्रित होकर दो दफा पलटी खाकर सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरी, मची चीख पुकार, 2 दर्जन से ज्यादा घायल