Dholpur News: धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव खपरेला में एक महिला की मौत की खबर है.हत्या करने के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए. घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सूचना विवाहिता के पीहर पक्ष को दी गई. पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सैंपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम कराकर लाश को मायके पक्ष को सुपुर्द किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में मृतका 28 वर्षीय ममता कुशवाह के भाई कुम्हेर सिंह कुशवाह निवासी बण्ड पुरा ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व खपरेला गांव निवासी लाखन सिंह कुशवाहा के साथ बहन की शादी की थी. आरोप लगाते हुए कहा कि लाखन सिंह शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था.लाखन सिंह का साथ दो भाई एवं अन्य परिजन भी देते थे. ममता विगत लंबे समय से मायके में रह रही थी. 


2 दिन पूर्व ममता का पति लाखन सिंह राजीनामा कर अपने घर ले आया था.आरोप लगाते हुए कहा कि पति लाखन सिंह ने दो भाई एवं अन्य परिजनों के सहयोग से ममता की साड़ी से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या में दर्शाने के लिए आरोपियों ने छत के कुंडे से डेड बॉडी को लटका दिया.सभी आरोपी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए. मृतका के भाई ने बताया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दी थी.


सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी


सैंपऊ पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया मृतका के भाई ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.उन्होंने बताया विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से झूल रही थी. घर के सभी सदस्य फरार हो चुके थे.


संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया


उन्होंने बताया लाश को कब्जे में लेकर मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है, मृतका के भाई ने पति समेत दो भाई एवं अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो चुके हैं.


पुलिस टीम गठित 


आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर रवाना की है. उन्होंने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.लाखन सिंह के साथ ममता की दूसरी शादी हुई थी. इससे पूर्व बड़ी बहन सुनीता की शादी हुई थी. लेकिन बीमारी के चलते सुनीता का निधन हो गया था. समाज के पंच पटेलों की समझाइस के बाद छोटी बहन ममता की लाखन के साथ शादी संपन्न की थी.


ये भी पढ़ें- Rajendra Gudha: राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी से विधानसभा में मचा हड़कंप,आखिर क्यों छीनी गई?