अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर धौलपुर में गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली का आयोजन
Rajasthan News: अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर धौलपुर में गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली का आयोजन किया गया.
Dholpur News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर मनाए जाने सुशासन दिवस पर धौलपुर जिले में गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली का आयोजन किया गया.
रैली को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में अधिकारी, स्कूली स्टूडेंट, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया. रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना को लेकर चर्चा की गई.
जिला कलेक्ट्रेट में सुशासन दिवस के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा," अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया.पूर्व प्रधानमंत्री ने विकास सहित अनेक कार्यों को मूर्त रूप दिया. उन्होंने ऐसी जनकल्याण की योजनाएं चलाई, जो देश के नागरिकों को आज तक लाभान्वित कर रही हैं.''
जिला कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवकों का दायित्व है कि जनकल्याण हेतु सुशासन के सिद्धांतों पर अमल करें. उन्होंने कहा कि हमें आमजन और सरकार के बीच के फासले को पूरी तरह भरना है. वाजपेयी के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे आदर्श व्यक्ति का स्मरण आज पूरा देश कर रहा है. हम सब इनके जीवन से सुशासन एवं सेवा का संकल्प लें. साथ ही इनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर देश के विकास में भागीदार बने. जिला कलेक्टर ने इस मौके पर सुशासन की शपथ दिलाई.
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के संस्मरण सुनाए. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सादगी, सरलता, तपस्वी, विद्धता के प्रतीक थे। इस मौके पर अटल जी के संस्मरण में उनकी कई कविताओं का पाठन किया गया. इस अवसर पर CEO जिला परिषद एएन सोमनाथ, उपखंड अधिकारी साधना शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह सहित छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद, अधिकारी उपस्थित रहे.