Bari: धौलपुर के बाड़ी विधानसभा में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रयासों से बाड़ी और सैपऊ कस्बे की जाम की समस्या और यातायात की समस्या का समाधान होने जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 में बाड़ी के रिंग रोड और सैपऊ के बाईपास के लिए जो स्वीकृति जारी की गई थी, उस घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जब मौका मूल्यांकन किया गया तो तो पूर्व स्वीकृत बजट राशि से खर्चा अधिक निकल कर सामने आया. 


यह भी पढे़ें- राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल


इसका प्रस्ताव बनाकर जयपुर विभाग को भेजा गया, जहां से मुख्यमंत्री के सामने रिवाइज्ड ऐस्टीमेट को रखा गया. जिसे मुख्यमंत्री ने हाथों-हाथ अपनी स्वीकृति दी है. ऐसे में बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा ने मुख्यमंत्री द्वारा रिवाइज बजट को स्वीकृति प्रदान करने पर आभार जताया है. अब बाड़ी के रिंग रोड और सैपऊ के बाईपास निर्माण कार्य का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. टेंडर प्रक्रिया होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा जो संभवतः आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरा हो जाएगा.


क्या बोले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा 
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि बाड़ी के जाम की एक बड़ी समस्या लोगों के सामने थी जिसकी बार-बार उनके पास शिकायत आती थी. जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर और विधानसभा में प्रश्न लगाकर समस्या उठाई थी, जिस पर बजट में मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी लेकिन जब अधिकारियों और तकनीकी टीम ने मौका निरीक्षण किया तो बजट राशि से अधिक खर्च निकल कर सामने आया. इसमें मुआवजा सहित सड़क निर्माण और अन्य खर्चे शामिल थे. ऐसे में विभाग द्वारा रिवाइज स्टीमेट बनाया, जिसे वित्त विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के सामने रखा गया. मुख्यमंत्री ने इसमें तुरंत अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. 


अब बाड़ी रिंग रोड के लिए पूर्व प्रस्तावित 48 करोड़ की राशि को बढ़ाकर 71.04 करोड़ कर दिया गया है वहीं सैपऊ के बाईपास निर्माण की पूर्व स्वीकृत राशि 18 करोड़ को बढ़ाकर 41.91 करोड़ किया गया है. इस प्रकार दोनों कार्यो के लिए पूर्व प्रस्तावित राशि 66 करोड़ से बढ़कर अब 112 करोड़ 95 लाख हो गई है. टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.


शहर की विभिन्न समस्याओं पर बोले विधायक 
जब मीडिया ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जल योजना के तहत खोदी गई सड़कों की समस्या और कॉलोनियों में सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डालकर छोड़ देने की बात सामने रखी तो विधायक ने बताया कि जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है. इसकी डिजाइन को लेकर कोई समस्या सामने आई है, ऐसे में नया डिजाइन बनकर आ रहा है. जल्द ही पेयजल पाइपलाइन डालते ही सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिसके लिए पूर्व में ही टेंडर हो चुके हैं. विधायक ने बताया कि वे नागरिकों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं.


Reporter- Bhanu Sharma


 


यह भी पढे़ं- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर किरोड़ीलाल का कटाक्ष, बोले- CM ने तो टंटा ही कर लिया