धौलपुर: चोरों ने रिटायर जज के मकान को बनाया निशाना, उड़ा ले गए लाखों के गहने-नगदी
चौकीदार सोने के लिए सेवानिवृत्त जज के घर पहुंचा तो उसे घर के मुख्य दरवाजे का ताला लगा मिला. जैसे ही वह ताला खोलकर अंदर गया तो अंदर का ताला टूटा मिला और घर के स्थित कमरे एवं उनमें रखी अलमारियों के ताले टूटे मिले.
Dholpur: धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत्त जज के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर कर ले गए हैं.
जानकारी के अनुसार, धौलपुर शहर की मित्तल कॉलोनी में सेवानिवृत्त जज अशोक सक्सेना रहते हैं. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी अपने बच्चों के पास बैंगलोर चली गई और खुद अशोक सक्सेना घूमने के लिए कहीं बाहर चले गए. इस कारण उनके मकान पर केवल चौकीदार था.
यह भी पढे़ं- शिव मंदिर के तालाब में अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल
चौकीदार सोने के लिए सेवानिवृत्त जज के घर पहुंचा तो उसे घर के मुख्य दरवाजे का ताला लगा मिला. जैसे ही वह ताला खोलकर अंदर गया तो अंदर का ताला टूटा मिला और घर के स्थित कमरे एवं उनमें रखी अलमारियों के ताले टूटे मिले.
पुलिस को दी गई जानकारी
इस पर पूरे मामले की सूचना सेवानिवृत्त जज अशोक सक्सेना को दी गई, उन्हें वीडियो कॉल कर घर में बिखरे पड़े सामान को दिखाया गया, जहां सोने चांदी के जेवरात के खाली बॉक्स भी पड़े मिले. ऐसे में माना जा रहा है कि चोर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं. चोर घर से क्या-क्या चुरा ले गए हैं इसकी पूरी तरह जानकारी तो अशोक सक्सेना के घर वापस आने के बाद ही पता चल सकेगी.
दीवार फांदकर घुसे चोर
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि चोर दीवार फांद कर घर के अंदर घुसे और फिर उन्होंने अंदर का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया है. जानकारी के अनुसार घटना की सूचना चौकीदार ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
यह भी पढे़ं- बिना मेहनत के ही सफलता पाते हैं कुंडली में यह 5 योग पाने वाले लोग, जानें कितने भाग्यशाली आप
यह भी पढे़ं- जोधपुर में झमाझम बारिश, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला, यहां जानिए पूरी लिस्ट