Dholpur: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन और डीएसपी राजेश चौधरी के सुपरविजन में कस्बे में चलाए जा रहे शरारती तत्वों और अवैध हथियारों के धरपकड़ अभियान के तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरमथुरा कस्बे के आरएसी कैंपस के पास एक युवक अवैध हथियार सहित घूम रहा हैं. सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापामार कार्रवाई की गई. जिस पर पुलिस ने सरमथुरा कस्बे स्थित आरएसी कैंपस के पास कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अनीश मीणा पुत्र साहब सिंह मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी कुमरपुरा थाना सरमथुरा को गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी के कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक से हथियार के लाइसेंस व परमिशन मांगी तो कोई लाइसेंस और परमिशन होना नहीं बताया गया. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अवैध हथियार के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस टीम में थाना प्रभारी अनिल गौतम, हैड कांस्टेबल हरिओम सिंह, कांस्टेबल सुमेरसिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.


Reporter: Bhanu Sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- राजस्थान: 3 महीने बाद आज से काम पर लौटे सरपंच लेकिन आपसी खींचतान अब भी जारी


ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में अवैध जुआं-सट्टा पर पुलिस का चला हथौड़ा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 22 हजार रुपए बरामद